India-Pakistan News In Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी हमले बाद, भारत ने पाकिस्तान में स्थित कई आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लांच किया था। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत में कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए थे, लेकिन भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने उन हमलों को विफल कर दिया था।
अब भारतीय सेना ने बताया है कि पाकिस्तान ने पंजाब के अमृतसर स्थित पवित्र गोल्डन टेंपल में भी हवाई हमलों को करते हुए उसे निशाना बनाने की कोशिस की गई थी।
सेना ने दी जानकारी
पाकिस्तान द्वारा स्वर्ण मंदिर पर किए गए ड्रोन और मिसाइल हमलों को भारतीय आकाश मिसाइल प्रणाली, एल-70 एयर डिफेंस गन सिस्टम और वायु रक्षा प्रणाली द्वारा विफल किया गया था। इस बात की जानकारी भारतीय सेना ने सोमवार को एक प्रदर्शनी के दौरान बताई। इस बात की जानकारी भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड ने दी और एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा हमने आसमान की रक्षा जमीन से की।
पाकिस्तान के निशाने पर था स्वर्णमंदिर
स्वर्णमंदिर पाकिस्तानी हवाई हमलों के निशाने पर था, इस बात की जानकारी 15 इंफेंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री ने दी। उन्होंने बताया भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा सैन्य ठिकानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाने की बात का पता चल गया था। खुफिया जानकारी के अनुसार उनके निशाने पर स्वर्णमंदिर जैसे पवित्र धार्मिक स्थल भी थे। जिनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त एयरडिफेंस सिस्टम को को एक्टिव किया गया था।
एयरडिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया था हमला
आगे शेषाद्री ने बताया कि 8 मई की सुबह को ही पाकिस्तान ने स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाते हुए, कई मानवरहित ड्रोन और मिसाइलों से हवाई हमला किया। लेकिन भारतीय सेना इसके लिए पहले से ही तैयार थी। भारतीय एयरडिफेंस सिस्टम गनर्स ने स्वर्णमंदिर की तरफ आ रहे ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया और पाकिस्तान के योजना को विफल कर दिया।