AMIT SHAH: गृहमंत्री ने महाराष्ट्र में एक-एक कर गिनाए सराकर के काम!

I.N.D.I.A. गठबंधन पर शाह (AMIT SHAH) ने कहा- मुंबई चुनाव आ रहे हैं और शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस से अलग लड़ने जा रही है,,,,

MAHARASTRA: गृह मंत्री अमित शाह (AMIT SHAH) ने रविवार को शिरडी में विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- महाराष्ट्र की जीत ने कई चीजें बदल दी हैं। शरद पवार जी ने 1978 में जो कलंक (विश्वासघात) की राजनीति शुरू की थी, वह जमीन में 20 फीट गहराई में दबी हुई थी। जो गद्दारी उद्धव ठाकरे ने की और बाला साहेब के सिद्धांतों को त्याग दिया। वह झूठ बोलकर और धोखा देकर मुख्यमंत्री बने। महाराष्ट्र ने उद्धव ठाकरे जी को उनकी जगह दिखा दी। शाह (AMIT SHAH) शिरडी में महाराष्ट्र बीजेपी के सम्मेलन में बोल रहे थे।

इंडी गठबंधन एक अहंकारी गठबंधन

I.N.D.I.A. गठबंधन पर शाह (AMIT SHAH) ने कहा- मुंबई चुनाव आ रहे हैं और शिवसेना (यूबीटी) कांग्रेस से अलग लड़ने जा रही है। संपूर्ण इंडी गठबंधन एक अहंकारी गठबंधन में बिखरने लगा है। इसमें महाराष्ट्र का योगदान है। उनका मनोबल टूट गया है। हम 2025 में दिल्ली जीतेंगे। इस साल नगर निगम के चुनाव हैं। हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि विरोधियों को बैठने के लिए एक भी जगह न मिले। विकास की शृंखला तभी पूरी होती है, जब पंचायत से लेकर संसद तक भगवा लहराये। हर जगह जीत का सूत्रधार बनना होगा।

यह भी पढ़ें- INDIA POST PAYMENT BANK: SCAM ALERT! एक मैसेज और चंद सेकेंडो में एकाउंट खाली

बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस अलग- AMIT SHAH

दिल्ली में कांग्रेस और आप अलग-अलग लड़ रहे हैं। बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस अलग हो गए हैं। बिहार में लालू अलग संघर्ष कर रहे हैं। उनका मनोबल टूट गया है। वहीं, बीजेपी एक के बाद एक जीत के साथ आगे बढ़ती जा रही है। दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। महाराष्ट्र बीजेपी ने साल 2024 का अंत किया और दिल्ली बीजेपी 2025 की विजय यात्रा शुरू करने जा रही है।

वादे किये और सभी पूरे किये- AMIT SHAH

हम जो कहते हैं उसे पूरा करना हमारी परंपरा है।’ विरोधी पूछ रहे हैं कि आप इसे कैसे पूरा करेंगे। भाई, अब आपका काम देखना है, देखते रहो, जो कुछ कहा है, हम उसे पूरा करेंगे। हमने 2014 से 2024 तक अनगिनत वादे किये और सभी पूरे किये। 2024 बीजेपी के लिए सुखद रहा। इस साल मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। इस साल हरियाणा में तीसरी बार जीत हासिल की। आंध्र में पहली बार एनडीए की जीत, ओडिशा में पहली बार सरकार बनी। सिक्किम में एनडीए को तीसरी बार जीत मिली। महाराष्ट्र में तीसरी बार जनादेश मिला। जब भी बीजेपी का इतिहास लिखा जाएगा तो 2024 महत्वपूर्ण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *