Pakistan Election Result: पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग ख़त्म होने के बाद काउंटिंग जारी है. मतदान गुरुवार सुबह 8:30 बजे शुरू हुआ और शाम 5:30 बजे तक चला. वोटिंग की गिनती बीच रुझान भी आने लगे हैं. हालांकि आधिकारिक नतीजे आज, यानि 9 फरवरी तक ही आने की उम्मीद है.
Pakistan General Election Results 2024 Live Updates in Hindi:पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं. इनमें से 265 सीटों पर चुनावी नहीं हुआ है. पाकिस्तान में मुख्य रूप से तीन पार्टियां के बीच मुकाबला है. इनमें पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N), पाकिस्तान तहरीके-ए-इंसाफ (PTI),और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) शामिल हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक शुरुआती रुझानों में इमरान समर्थक निर्दलीय उमीदवार आगे हैं. चुनाव आयोग ने नतीजे जारी करने में देरी की. वोटिंग के दौरान मुल्क में कई घंटे तक मोबाइल और इंटरनेट सर्विस करीब करीब बंद रहीं। इस बीच,न्यूज़ चैनलों ने अपनी वेबसाइट्स से इलेक्शन रिजल्ट टैली हटा ली हैं।
लाइव अपडेट्स
24 घंटे बाद बलूचिस्तान की सीट पर नतीजा घोषित
पाकिस्तान में आठ फरवरी को वोटिंग हुई वोटिंग खत्म होने के साथ थोड़ी देर बाद यानि 5: 30 बजे से गिनती शुरू हो गई रुझान और परिणाम भी घोषित होने लगे। हालांकि, इस दौरान बलूचिस्तान की 16 संसदीय सीटों में से एक पर भी नतीजा सामने नहीं आया।वोट काउंटिंग शुरू होने के 24 घंटे बाद आज शाम 5:30 बजे करीब पहली सीट NA-265 पर नतीजा घोषित हुआ। यहां पश्तूनख्वा मिली अवामी पार्टी के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।
नेशनल असेंबली सीट पर जीत
इमरान खान की पार्टी तहरीके-ए-इंसाफ (PTI) समर्थक 62 सीटों पर जीत मिली है. नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (PML-N) को 46 सीटें आईं हैं, तो वहीं बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपल्स पार्टी को 39 सीटें आईं हैं