पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेज्जती! रक्षा मंत्री ने फर्जी पिज्जा हट का किया उद्घाटन

Pakistan Fake Pizza Hut Inauguration: पाकिस्तान अपनी बेज्जती कराने से कभी पीछे नहीं हटा है, एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी इंटरनेशनल इंसल्ट करवाई है और इस बार नेशनल अम्बेरेस्मेंट की वजह हैं पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Pakistan Defence Minister Khawaja Asif). हाल ही में ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान के सियालकोट में पिज्जा हट का एक आउटलेट का उद्घाटन (Fake Pizza Hut Outlet Pakistan Khawaja Asif) किया लेकिन कुछ ही घंटों बाद असली पिज्जा हट कंपनी इस आउटलेट को फर्जी बता दिया।

पिज्जा हट ने आधिकारिक बयान जारी कर आउटलेट को फर्जी बताया।

सोशल मीडिया में ख्वाजा आसिफ के द्वारा फर्जी पिज़्ज़ा हट की तस्वीरें जारी होने के बाद कंपनी का रिस्पॉन्स आया. पिज्जा हट पाकिस्तान ने बयान जारी कर साफ किया कि इस आउटलेट से उसका कोई लेना-देना नहीं है।

पाकी रक्षा मंत्री ट्रोल हो गए

जब पिज्जा हट ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के द्वारा फर्जी पिज्जा हट का फीता काटने पर अपना नोटिस जारी किया तो पाकिस्तानी अवाम अपने ही मंत्री को ट्रोल करने लग गई. एक यूजर ने लिखा, “रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में एक फर्जी पिज्जा हट फ्रेंचाइजी का उद्घाटन किया। ये बेवकूफ बूढ़े लोग हम पर थोपे गए हैं।” एक अन्य यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, “जब पिज्जा हट खुद कह दे, यह हमारी स्लाइस नहीं है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *