Site icon SHABD SANCHI

पाकिस्तान की खुली पोल! भारत की एयर स्ट्राइक में मारा गया जैश-ए- मोहम्मद का कमांडर 

जैश कमांडर

Indian Air Strike on Pakistan : आज का दिन भारतीय सेना के लिए इतिहास में दर्ज हो गया। पाकिस्तान में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक ऑपरेश सिंदूर ने बड़ा हमला किया। भारतीय सेना के लड़ाकू विमान ने 25 मिनट में पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इस हमले के बाद भारतीय सेना की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई कि एयर स्ट्राइक में 90 से अधिक आतंकी मारे गए हैं। वहीं, पाकिस्तान ने हमले को तो कबूल किया लेकिन मरने वालों की गिनती केवल 26 बताई है। हालांकि पाकिस्तान के दावों की पोल खुलती जा रही है। अब खुद जैश-ए लश्कर ने स्वीकार किया है कि उनका शीर्ष कमांडर की हमले में मौत हो गई।

आतंकी ठिकानों पर भारत की एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान में पल रहें आतंकवाद का खात्मा कर दिया। ये एयर स्ट्राइक आतंकियों के नौ ठिकानों जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर, लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा का मुख्य केंद्र मुरीदके, आतंकियों के ट्रेनिंग हब कोटली, गुलपुर, हिजबुल मुजाहिदीन का सक्रिय कैंप सियालकोट (महमूना कैंप), लश्कर का बड़ा कैंप सवाई (तंगधार सेक्टर), सरजाल और बरनाला में हुई। भारत की एयर स्ट्राइक (Indian Air Strike on Pakistan ) में 90 से अधिक आतंकियों की मौत हुई है।

भारत की एयर स्ट्राइक में मारा गया जैश कमांडर

वहीं, भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। इस हमले के बाद तो पाकिस्तान में आतंकियों के छिपे होने और उन्हें सरक्षण देने की पुष्टि भी हो गई। इस बीच पाकिस्तान की ओर से लगातार गीदड़ धमकियाँ दी जा रहीं थी कि भारत के इस हमले में केवल 26 लोगों की मौत हुई है। लेकिन अब पाकिस्तान एक और बड़ी पोल खुल गई है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत किए गए भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक में जैश- ए- मोहम्मद का शीर्ष आतंकवादी अब्दुल मलिक मारा गया है। इसकी पुष्टि जैश-ए लश्कर के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से जारी शोक संदेश से हुई है।

ठिकाने पर मौजूद था अब्दुल मलिक

जैश-ए- मोहम्मद आतंकी संगठन ने एक्स पर पोस्ट कर संगठन के शीर्ष आतंकवादी अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के मारे जाने की जानकारी दी। जैश ने आतंकी अब्दुल मलिक के शव की तस्वीर जारी कर शोक व्यक्त किया। दरअसल, एयर स्ट्राइक के समय आतंकी अब्दुल मलिक जैश-ए- मोहम्मद के ठिकाने पर था। जो कोटली शहर के मरकज अब्बास में स्थित है। बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 ठिकानों पर हमला हुआ।

पाकिस्तान में कैसे पनपा जैश-ए- मोहम्मद

जैश-ए-मोहम्मद पाकिस्तान में स्थित एक आतंकवादी संगठन है। जैश (Jash e Mohammad ) का मकसद केवल भारत से कश्मीर को छीनना है। यही नहीं ये आतंकी संगठन भारत सहित अमेरिका सहित अन्य पश्चिमी देशों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। जैश-ए-मोहम्मद की स्थापना मसूद अज़हर (Masood Azhar) ने मार्च 2000 में की थी। यह पाकिस्तान में भी प्रतिबंधित कर दिया गया था।

Also Read : Operation Sindoor के दौरान पंजाब में गिरा था विमान, 1 की मौत, 9 घायल

Exit mobile version