Site icon SHABD SANCHI

PAK vs BAN, Rawalpindi Test : स्लो ओवर रेट के चलते Pakistan और Bangladesh के कटे WTC प्वाइंट

PAK vs BAN, Rawalpindi Test : स्लो ओवर रेट के चलते Pakistan और Bangladesh के कटे WTC प्वाइंट

PAK vs BAN, Rawalpindi Test : स्लो ओवर रेट के चलते Pakistan और Bangladesh के कटे WTC प्वाइंट

Bangladesh tour of Pakistan : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है, जबकि पाकिस्तान के लिए ये दोहरे झटके के जैसा है। दरअसल आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के लिए दोनों टीमों के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट काटे हैं। इस मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। उसके बाद अब पाकिस्तान के WTC प्वाइंट में कटे हैं, जो उनके लिए दोहरे झटके के जैसा है।

जानें कितने प्वाइंट का हुआ नुकसान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने मैच के दौरान समय के भीतर छह ओवर कम फेंके, जिसके चलते उनके छह WTC अंक काटे गए हैं और साथ ही मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) की टीम ने निर्धारित समय के भीतर तीन ओवर कम फेंके, जिसके कारण उनके तीन WTC अंक काटे गए और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इस WTC चक्र में बांग्लादेश की टीम को पहली बार अंकों का नुकसान हुआ है। वहीं पाकिस्तान को 2023 के पर्थ टेस्ट के दौरान भी पहले दो अंक काटे जा चुके हैं।

क्या हैं नियम

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों को उनके द्वारा निर्धारित समय में गेंदबाजी न करने पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा, आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल शर्तों के अनुच्छेद 16.11.2 के अनुसार, प्रत्येक ओवर कम होने पर एक पक्ष को एक अंक का जुर्माना लगाया जाता है। दोनों कप्तान शान मसूद और नजमुल हुसैन शांतो को स्लो ओवर रेट का दोषी ठहराया गया और मैच रेफरी रंजन मगुगले ने उनकी टीम के अंक और मैच फीस कटौती को मंजूरी दी।

रिजवान पर गेंद फेंकने पर शाकिब पर लगा जुर्माना

इस बीच, अनुभवी बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.9 के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए अलग से मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया, जो “किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी खिलाड़ी, खिलाड़ी के सहयोगी स्टाफ, अंपायर, मैच रेफरी या किसी अन्य तीसरे व्यक्ति पर या उसके निकट अनुचित और/या खतरनाक तरीके से गेंद (या क्रिकेट उपकरण का कोई अन्य सामान जैसे पानी की बोतल) फेंकने” से संबंधित है।

यह घटना Pakistan की दूसरी पारी के 33वें ओवर में हुई जब शाकिब ने बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की ओर गेंद को गलत तरीके से फेंका, जो शाकिब की अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने इस 24 महीने की अवधि में अपने पहले अपराध के लिए सजा स्वीकार कर ली, जिसके दौरान उन्हें डिमेरिट प्वाइंट दिए गए।

मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो और एड्रियन होल्डस्टॉक, तीसरे अंपायर माइकल गॉफ और चौथे अंपायर राशिद रियाज ने आरोप तय किए।

ये भी पढ़ें – Shikhar Dhawan Retirement : शिखर धवन कैसे पहुचे क्रिकेट के शिखर तक, जाने शिखर का क्रिकेट करियर।

Exit mobile version