Site icon SHABD SANCHI

Pakistan Army Chief On Kashmir: भारत और कश्मीर पर विवादित बयान को लेकर घिरे Pakistan Army Chief Asim Munir

Pakistan Army Chief On Kashmir : पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर का एक और घमंड भरा बयान सामने आया है। पहले वीडियो में उन्होंने भारत और हिंदुओं के खिलाफ जहर उगला और पाकिस्तानियों से कहा कि हम धर्म, सोच, विचार, महत्वाकांक्षाओं से भारत और हिंदुओं से अलग हैं। हम दो राष्ट्र हैं और एक नहीं हो सकते। आप लोगों को यह बात अपने बच्चों को बतानी चाहिए। इतना नफरत भरा बयान देने के बाद जनरल मुनीर ने भारत और कश्मीर को लेकर एक और भड़काऊ बयान दिया है।

जब भारतीय सेना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाई तो आतंकवादी क्या कर लेंगे!

पाकिस्तान में आतंकवादियों पर बोलते हुए उन्होंने भारतीय सेना की आलोचना की और अपना घमंड दिखाया। मुनीर ने कहा कि लोग अफवाह फैला रहे हैं, अगर आपको लगता है कि आतंकवादी हमसे हमारी पहचान छीन लेंगे… तो उनसे कहिए कि ध्यान से सुन लें, यह पाकिस्तान एक महान देश है और हमारी सेना भी महान है। जब 13 लाख की भारतीय सेना हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाई, हमें मिटा नहीं पाई… तो ये आतंकवादी पाकिस्तानी सेना का क्या कर लेंगे।

पाक आर्मी चीफ ने कहा कि बलूचिस्तान पाकिस्तान के माथे का झूमर है। Pakistan Army Chief On Kashmir

पाक सेना प्रमुख वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि बलूचिस्तान पाकिस्तान की पहचान है, जो पाकिस्तान के माथे पर झूमर है…आप 1500 लोग कहेंगे कि हम इसे ले लेंगे। आपकी अगली 10 पीढ़ियां भी इसे नहीं ले सकतीं। इंशाअल्लाह इन आतंकियों का जल्द ही सफाया हो जाएगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लेकिन पाकिस्तानी सेना के आर्मी चीफ शायद यह भूल गए कि बांग्लादेश के बंटवारे के समय पाकिस्तानी सेना के चीफ और उनके 90 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारत के सामने सरेंडर कर दिया था।

कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस बताया | Pakistan Army Chief On Kashmir

पाक सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर को पाकिस्तान की गले की नस बताया। मुनीर ने इस बात पर जोर दिया कि उनके पूर्वज मानते थे कि हिंदू और मुसलमान जीवन के हर पहलू में अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा, “हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है, यह (कश्मीर) हमारी गले की नस था, यह हमारी गले की नस रहेगा और हम इसे नहीं भूलेंगे। हम अपने कश्मीरी भाइयों को उनके संघर्ष में अकेला नहीं छोड़ेंगे।” इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, वरिष्ठ मंत्री और विदेश में रहने वाले पाकिस्तानी शामिल हुए। भारत ने पाकिस्तान से बार-बार कहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ”देश का अभिन्न अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे।

Read Also : Waqf Amendment Bill : नए वक्फ कानूनों पर Supreme court के अंतरिम आदेश के क्या हैं मायने? जानें सरकार के लिए हैं ये पाबंदियां

Exit mobile version