Best stock to buy: Automobile Sector की कंपनी Force Motors ने भी 23 जुलाई दिन बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के लिए नतीजे घोषित किए. गौरतलब है कि, कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन दिखाते हुए मुनाफे और आय में शानदार ग्रोथ दिखाई है. बीते समय में इस स्टॉक ने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है.
महीने भर में 20℅ का रिटर्न
अगर एक महीने की बात करें तो इस दौरान स्टॉक में 20% से ज्यादा की तेजी दिखी. वहीं, अगर बीते 6 महीने की बात की जाए तो इसनें 160 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसका मतलब है कि केवल 6 महीने में यह शेयर ढाई गुना रिटर्न दे चुका है.
Force Motors Q1 Results
Net Profit: जून तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा 52.3% बढ़कर 176.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 115.7 करोड़ रुपये था.
Operating Income: इस दौरान कंपनी की आय 21.9% बढ़कर 2,297 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल 1,885 करोड़ रुपये थी.
EBITDA: कंपनी के कामकाजी मुनाफे की बात करें तो यह भी 33.3 फीसदी की ग्रोथ के साथ 332 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल 249 करोड़ रुपये था.
EBITDA Margin: कंपनी के मार्जिन में भी सुधार दिखा है. जून तिमाही में मार्जिन 13.2% से बढ़कर 14.4% हो गया.
Management में हुआ बदलाव
Force Motors ने बोर्ड सिफारिश पर अंशुल सक्सेना को कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट में उपाध्यक्ष नियुक्त किया. यह नियुक्ति 23 जुलाई से प्रभावी है. गौरतलब है की सक्सेना कंपनी की लंबी अवधि की रणनीतिक योजना और पहल का नेतृत्व करेंगे. सक्सेना के पास तकरीबन 20 सालों का अनुभव है और वह अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों में रणनीतिक सलाहकार और बोर्ड सदस्य रह चुके हैं.
आगे की रणनीति
आगामी समय में अभी इसी तरह के रिटर्न की आशा है लेकिन आपको बता दें की शेयर बाजार में जब भी निवेश करें पहले ख़ुद भी रिसर्च कर लें या किसी वित्तीय सलाहकार से सलाह ले लें तभी निवेश करें.