इस आसान और सेफ तरीके से पैसे होंगे डबल! ₹10 लाख का निवेश बनेगा ₹20 लाख?

Kisan Vikas Patra Investment Scheme

Paisa Double Investment: वर्तमान समय में हर व्यक्ति चाहता है कि उसके पास ज्यादा पैसा हो और उसे पैसों की कभी कमी न हो. इसके लिए व्यक्ति अच्छी कमाई करने के साथ साथ अपने पैसों को निवेश भी करते हैं, जहां वह अच्छा रिटर्न पा सकें. अगर आप भी अपने पैसों को निवेश कर अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है. जी हां क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जहां आप अपने पैसों को निवेश कर काफी सुरक्षित तरीके से डबल कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं सरकारी स्कीम की, जिसका नाम है किसान विकास पत्र (KVP).

चलिए अब आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं….

यहाँ करें निवेश?

यदि आप अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस की सरकारी स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) में अपने पैसों का निवेश कर सकते हैं. गौरतलब है कि यह योजना पैसों को डबल करने की गारंटी देती है. जी हां किसान विकास पत्र में आप केवल 1000 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. वहीं अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है.

सबसे खास बात बताएं की इस योजना में कोई खास मानदंड भी नहीं है कि कौन निवेश कर सकता है और कौन नहीं ऐसे में आपको बता दें कि इस किसान विकास पत्र स्कीम में कोई भी 18 साल से अधिक की उम्र का व्यक्ति निवेश कर सकता है और लाभ ले सकता है. इस स्कीम में 7.5 प्रतिशत की दर से रिटर्न मिलता है. एक बार पैसा निवेश करने के बाद व्यक्ति 30 महीने के बाद अपने पैसों की निकासी कर सकते हैं और चाहे तो निवेश को जारी रख सकते हैं.

पैसा डबल कैसे होगा

अब सबसे अहम सवाल यह है कि कैसे आपका पैसा डबल होगा तो आपको बताएं किसान विकास पत्र स्कीम में निवेश के 30 महीनों बाद आप अपने पैसों की निकासी कर सकते हैं लेकिन अगर आप अपने पैसों को डबल करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए लंबे समय तक निवेश करना होगा. किसान विकास पत्र स्कीम में पैसा डबल होने में 115 महीने यानी लगभग 9 साल का समय लगता है. 9 साल के बाद आपके द्वारा निवेश की गई राशि डबल हो जाती है

जी हां अगर आप किसान विकास पत्र स्कीम में आज 10 लाख रुपये निवेश करते हैं और सीधा 115 महीने बाद अपने पैसों की निकासी करते हैं तो आपको 20 लाख रुपये का फंड मिलेगा. तो हुई न पैसा डबल करने वाली योजना, अगर आप भी अपने पैसे को निवेश करके डबल करना चाहते हैं तो आप भी इस योजना यानी किसान विकास पत्र में इंवेस्ट करके अपना पैसा डबल कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *