Site icon SHABD SANCHI

Painkiller Ke Side Effects: पेन किलर खाना हो सकता है खतरनाक

Painkiller Ke Side Effects

Painkiller Ke Side Effects

Painkiller Ke Side Effects: क्या आप भी दिनभर की थकान या थोड़े बहुत दर्द को मिटाने के लिए पेन किलर (Painkiller) का सहारा लेते हैं? अगर हाँ , तो जरा संभल जाइए| क्योंकि आपकी ये आदतें केवल किडनी की ही नहीं बल्कि ब्रेन और शरीर के तमाम नसों को भी नुकसान पहुंचा रही है। आज के समय में लोग सिर दर्द या बॉडी पेन की समस्या से छुटकारा पाने के लिए तुरंत पेन किलर खा लेते हैं।

Painkiller Ke Side Effects

वो भी डॉक्टर की परामर्श के बिना। ऐसा करना आपको उस वक्त के लिए तो आराम दिला देगा, लेकिन आगे चलकर ये खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही लगातार दर्द निवारक दवाइयां खाने से हार्ट अटैक (Heart Attack) और स्ट्रोक (Stroke) का खतरे की संभावना भी बढ़ जाती है। आइए जानें पेन किलर खाने के नुकसान के बारे में।

पेन किलर खाने से होने वाले नुकसान

Exit mobile version