Site icon SHABD SANCHI

दर्दनाक दास्ताः बिल्डर के नाबलिग बेटे ने महिला को स्कार्पियों से कुचला, मौत, पुत्र-पिता पर अपराध दर्ज

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में हिट एडं रन का मामला सामने आया है। यहां 16 के नाबलिग ने अपने फोरव्हीलर वाहन से स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारने के बाद कुचल दिया। जिससे महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 40 वर्षीय अमृता ओंकार के रूप में की गई है। वह एक प्राइवेट बैंक में प्रबंधक के पद पर नौकरी करती थी और स्कूटी से जा रही थी। यह घटना भोपाल के अयोध्या बायपास नरेला रोड पर घटी है।

यह थी घटना

बताया जाता है कि 16 साल की आयु में नाबालिग स्कार्पियों गाड़ी सड़क पर दौड़ा रहा था। महिला को टक्कर मारने के बाद वह ब्रेक लगाने के बजाए गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। जिससे महिला बुरी तरह से कुचल गई। घटना के बाद वह गाड़ी लेकर मौके से भाग खड़ा हुआ। स्थानिय लोगों ने पीछा किया। जिसके चलते वह वाहन छोड़कर भाग निकला। भोपाल में हिट एंड रन मामले में अयोध्या नगर पुलिस ने गाड़ी को जब्त करके नाबालिग चालक और उसके बिल्डर पिता जयप्रकाश साहू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

महिला के पति का दुर्घटना में खराब हो गया था पाव

इस हादसें का एक और दर्दनाक पहलू यह है कि महिला का पति 2 साल पहले दुर्घटना में घायल हो गया था और उसका एक पांव खराब हो गया था। बताया जाता है कि अमृता की शादी 10 साल पहले अमित के साथ हुई थी। वे भी एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते थे। उनके एक 5 साल की बेटी है। 2 साल पहले अमित दुर्घटना में घायल हो गए थें। जिसमें उनका एक पैर खराब हो गया और वे बिस्तर पर पड़े रहते है। बिस्तर पर पड़े अमित और 5 साल के बेटी की देखभाल का जिम्मा अमृता ही उठा रही थी, लेकिन यह दुर्घटना पूरे परिवार पर कहर बन गया है।

Exit mobile version