Site icon SHABD SANCHI

UP Amethi : अमेठी में शिक्षक के परिवार की हुई दर्दनाक हत्या ,आरोपी पुलिस की गिरफ्त में ,खुले कई राज 

UP Amethi  उत्तर प्रदेश के अमेठी में बीते गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक शिक्षक, उसकी पत्नी और उसके दो छोटे बच्चों यानी पूरे परिवार की घर के अंदर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। अब खबर आई है कि अमेठी में परिवार की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को यूपी एसटीएफ की टीम ने पकड़ लिया है।

इस भीषण नरसंहार से इलाके में दहशत | UP Amethi

घटना के बाद जब स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची तो सरकारी शिक्षक सुनील कुमार और उनकी पत्नी और बच्चों के शव इधर-उधर पड़े थे। ऐसा लग रहा था कि बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। बदमाशों के सामने जो भी आया, वे उसे गोली मारते गए। फिलहाल इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि बदमाशों ने यह वारदात क्यों की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्द ही पूरा मामला साफ हो जाएगा।

यूपी एसटीएफ ने मुख्य आरोपी की किया गिरफ्तार | UP Amethi

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ ने घेराबंदी कर अमेठी हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आस-पास के सभी रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों पर एसटीएफ के जवान तैनात थे। 4 जिलों के सहयोग के बाद आरोपी चंदन वर्मा को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ देर रात तक आरोपी को अमेठी वापस ला सकती है।

क्या वजह थी जिस कारण चन्दन ने ख़त्म किया परिवार ?

जानकारी के अनुसार अमेठी में घर में घुसकर शिक्षक और उसके परिवार की हत्या करने वाले आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपी ने बताया है कि मृतक प्रेमिका से संबंध खराब होने के बाद उसने यह वारदात की। ताजा अपडेट के अनुसार एसटीएफ आरोपी को अमेठी लाकर जिले की पुलिस को सौंपेगी।

सीएम योगी ने घटना का लिया था संज्ञान,जताया दुःख

यूपी के अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम घर में घुसकर एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सिंहपुर ब्लॉक के पनौहना कम्पोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक सुनील भारती के रूप में हुई है। सुनील भारती की हत्या उनकी पत्नी और दो बच्चों के साथ की गई। एक के बाद एक 9 राउंड फायरिंग कर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया और मृतकों के परिजनों के प्रति दुख और संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पुलिस को कार्रवाई के आदेश भी दिए।

Read Also : http://Railway bonus : इंडियन रेलवे के 11.72 लाख कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दिया दिवाली का गिफ्ट।

Exit mobile version