Site icon SHABD SANCHI

रिपब्लिक डे पर इन सेलेब्स को पद्म पुरस्कार सम्मान मिलने की घोषना

Padma Shri Awards 2024: रिपब्लिक डे के शुभ अवसर पर बॉलीवुड सितारों को पद्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. यह घोषणा गुरुवार, 25 जनवरी 2024 को हुई है. इस साल 2024 में 132 शख्सियतों को पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसमें फिल्मी सेलेब्स भी शामिल हैं. बता दें कि ये पुरस्कार इस वर्ष मार्च/अप्रैल के महीने में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा। ऐसे में आज हम इन हस्तियों के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे, जिनका नाम पद्म भूषण अवॉर्ड के चयन किया गया है.

इन सेलेब्स को मिलेगा सम्मान

वैजयंती माला बाली
50-60 के दशक में 87 साल की वैजयंतीमाला उम्दा अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल थी. बता दें कि 13 वर्षीय वैजयंतीमाला ने तमिल फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. वैजयंतीमाला ने आशा, नया दौर, साधना, मधुमती जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं.

कोनिडेला चिरंजीवी
68 वर्षीय अभिनेता चिरंजीवी ने 150 से अधिक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं. दरअसल, उनके करियर की शुरआत साल 2008 में आंध्रप्रदेश में एक राजनीतिक दल प्रजा राज्यम पार्टी से हुई थी। बता दें कि साल 2006 में चिरंजीवी को पद्म भूषण अवार्ड से नवाज़ा गया था.

पद्मा सुब्रमण्यम
पद्मा सुब्रह्मण्यम एक डांसर हैं. उनका डांस फॉर्म भरत नाट्यम है. नर्तकी के साथ-साथ पद्मा एक रिसर्च स्कॉलर, कोरियोग्राफर, शिक्षिका, इंडोलॉजिस्ट और लेखिका भी हैं. वह एक बेहतरीन कलाकार हैं. इनके सम्मान में जापान, ऑस्ट्रेलिया और रूस में कई फिल्में और डॉक्यूमेंट्री भी बनाई गई हैं.

132 शख्सियतों की सूचि (List Of 132 Awardees):-

1. पद्मा विभूषण

2. पद्म भूषण

3. पद्म श्री

Exit mobile version