Padma Awards 2024: हर साल की तरह इस साल भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर यानी गुरूवार 25 जनवरी को पद्म पुरष्कारों का ऐलान कर दिया गया. इस वर्ष दो युगल समेत 132 हस्तियों को राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया गया. जिनमे 5 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 110 को पद्म श्री से नवाजा गया. बता दें कि पुरस्कार पाने वालों में 30 महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही इन नामों की सूचि में 8 विदेशी नामों, एनआरआई, पीआओ भी शामिल हैं. वहीँ इनमे से 9 को मरणोपरांत पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. नीचे पूरी चुकी का विवरण हैं-
पद्म भूषण –
पद्म श्री-
Also read: भारत की इन जगहों पर मानते हैं गणतंत्र दिवस
Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi