Rewa News खरीद केन्द्रों से सीधे मिलर्स करेंगे धान का परिवहन, भुगतान को लेकर अटका पेंच, किया इंकार…

Paddy transportation affected due to millers strike

Paddy transportation affected due to millers strike: रीवा में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी प्रारंभ है। शुरुआत में कई केन्द्रों में बारदाने की समस्या रही है। फ़िलहाल अधिकांश खरीदी केंद्रों में बारदाने पहुंचाए गए हैं जिससे खरीदी सुचारू रूप से जारी है। खास बात यह है कि इस बार सरकार ने परिवहन के लिए अलग से परिवहनकर्ता नियुक्त नहीं किया है। राइस मिलर्स को ही सीधे केन्द्रों से उठाव करने को कहा गया है। साथ ही यह भी कहा गया है कि गोदाम आधारित खरीद पर भी मिलर्स ही उठाव करेंगे। हालांकि यह व्यवस्था पिछले वर्ष भी बनाई गई थी लेकिन समय पर धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केन्द्रों में बड़ी मात्रा में धान डंप हो गई थी। जिसके चलते परिवहनकर्ताओं को लगाना पड़ा था। लेकिन इस बार कहा गया है कि पूरी जवाबदेही संबंधित मिलर्स की होगी। हालांकि नए नियमों का पालन शुरुआती दिनों में देखने को नहीं मिल रहा है। रीवा सहित पूरे प्रदेश में मिलर्स हड़ताल पर हैं। अब तक प्रशासन के साथ उन्होंने कोई अनुबंध नहीं किया है। इस वजह से धान का परिवहन शुरू नहीं हो पाया है। जिससे अधिकांश ऐसे स्थानों पर खरीदी कराई जा रही है जहां पर वेयर हाउस हैं, ताकि परिवहन की दिक्कत नहीं आए। कलेक्टर ने मिलर्स के साथ बैठक कर सहयोग करने को कहा है।

खरीद केन्द्रों में धान की तौल के लिए 54 प्रतिशत नए और 46 प्रतिशत पुराने बारदाने पहुंचाना है। राइस मिलर्स की हड़ताल के कारण पुराने बारदाने नहीं दिए जा रहे हैं। इसलिए नए बारदाने ही खरीदी के लिए केन्द्रों तक भेजा जा रहा है। हालांकि कई जगह दलाल भी सक्रिय हैं जो नए बारदाने के नाम पर आदेश जारी कराते हैं और पुराने पहुंचा रहे हैं। इस मामले को कई मिलर्स ने उठाया है और कलेक्टर से शिकायत करते हुए जांच कराए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *