Paatal Lok Season 2 Release : जल्द रिलीज होगा Paatal Lok 2 का ट्रेलर? Jaideep Ahlawat ने नए किरदार से उठाया पर्दा

Paatal Lok Season 2 Release : साल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। एक के बाद एक सीरीज और फिल्मों को लेकर अपडेट सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में मशहूर ओटीटी सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 की चर्चा भी दर्शकों में देखने को मिल रही है। हाल ही में मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया था जिसमें हाथीराम ने एक कीड़े की कहानी सुनाई थी। इसके बाद से ही दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि मेकर्स जल्द ही शो का ट्रेलर रिलीज करेंगे। ऐसे में जयदीप अहलावत ने अपने फैंस को सरप्राइज दिया है।

कब रिलीज़ होगा पाताल लोक का सीज़न 2? Paatal Lok Season 2 Release

जयदीप अहलावत ने अपने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर कर बताया कि सीजन 2 का ट्रेलर 5 जनवरी यानी कल रिलीज होने वाला है। जी हां… अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। इसके साथ ही प्राइम वीडियो ने इस सीजन में एक नए किरदार की एंट्री से भी पर्दा उठा दिया। दूसरे सीजन में तिलोत्तमा शोम भी इस खतरनाक दुनिया से जुड़ने वाली हैं। एक्ट्रेस की एंट्री से शो में क्या नया ट्विस्ट आएगा ये तो बाद में पता चलेगा। आपको बता दें कि 5 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शक इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे।

इस सीज़न में क्या है कीड़े की कहानी?

सीजन 2 के टीजर में वह एक गांव के आदमी की कहानी बताते नजर आए, जिसे कीड़ों से नफरत है। वह आदमी हमेशा कीड़ों से दूरी बनाकर रखता है और उन्हें देखते ही मार देता है। लेकिन एक कीड़े को मारने से उनसे हमेशा के लिए छुटकारा नहीं मिल जाता। इसके साथ ही एक्टर यह इशारा करने की कोशिश करते हैं कि नए सीजन में उनके सामने नई चुनौतियां आने वाली हैं।

कैसा था पाताल लोक का सीज़न 1? Paatal Lok Season 2 Release

‘पाताल लोक’ का सीजन 1 साल 2020 में रिलीज हुआ था। कोरोना लॉकडाउन के दौरान दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली इस सीरीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। ‘पाताल लोक’ सीजन 1 और 2 दोनों को ही अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत बनाया गया है। नए सीजन में जयदीप अहलावत के साथ-साथ इश्वाक सिंह, गुल पनाग, तिलोत्तमा शोम और अन्य सितारे नजर आएंगे। अब देखना यह है कि शो फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर पाता है या नहीं।

Read Also : Saif Ali Khan Attack : बच्चों की केयर टेकर से मांगे एक करोड़…मुंबई पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *