Site icon SHABD SANCHI

OYO ने की IPO की तैयारी! बोर्ड ने दी हरी झंडी, जान लीजिए पूरी डिटेल्स?

oyo new guidelines

oyo new guidelines

OYO IPO News: हॉस्पिटैलिटी चेन OYO को नया IPO फाइल करने के लिए बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. सूत्रों के अनुसार, यह फाइलिंग कंपनी की पहली तिमाही की वित्तीय परफॉर्मेंस और ऑपरेशनल सुधारों को प्रमुखता से दिखाएगी. इस निर्णय के बाद निवेशकों में कंपनी की लिस्टिंग को लेकर उत्साह बढ़ गया है.

Board में दिग्गज नाम और IPO की रूपरेखा

OYO के बोर्ड में Founder और CEO रितेश अग्रवाल के साथ पूर्व स्टारबक्स COO ट्रॉय अल्स्टेड, अमेरिकन अकाउंटिंग एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डब्ल्यू स्टीव अल्ब्रेक्ट, इंडिगो के सह-संस्थापक आदित्य घोष, सॉफ्टबैंक के मैनेजिंग पार्टनर सुमेर जुनेजा और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के बेजुल सोमैया शामिल हैं.

वित्तीय प्रदर्शन और वैल्यूएशन अनुमान

FY 2025 में OYO ने लगभग ₹1,100 करोड़ का EBITDA हासिल किया है. जानकारों के मुताबिक, बैंकर्स कंपनी के बेहतर लॉन्ग-टर्म आउटलुक को लेकर पॉजिटिव हैं. चर्चा है कि OYO की संभावित वैल्यूएशन 7-8 बिलियन डॉलर तक हो सकती है, जो कि 25-30 गुना EBITDA के बराबर है.

IPO की रणनीति और बैंक पार्टनर्स

OYO ने IPO को लेकर Goldman Sachs, सिटी, जेफरीज और एक्सिस कैपिटल सहित पांच इन्वेस्टमेंट बैंकों से बातचीत की है. मई में हुई इन मीटिंग्स में कंपनी के बड़े निवेशक सॉफ्टबैंक की भूमिका अहम रही.

Oyo का Future और Growth Plan

मार्च में OYO के सीईओ रितेश अग्रवाल ने ईमेल में बताया था कि कंपनी वित्त वर्ष 2026 में 1100 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ और 2000 करोड़ रुपये का EBITDA हासिल करने का लक्ष्य रखती है. उन्होंने कहा कि यह सफलता भारत, अमेरिका जैसे कोर मार्केट्स और दक्षिण-पूर्व एशिया एवं मिडिल ईस्ट के उभरते बाजारों से मिले योगदान के कारण संभव हो पाई है.

कंपनी का बयान

OYO ने IPO से जुड़ी डिटेल्स पर टिप्पणी करने से इनकार किया और सिर्फ इतना कहा कि कंपनी अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए वैल्यू बढ़ाने के लिए विभिन्न रणनीतिक विकल्पों का मूल्यांकन कर रही है.

Exit mobile version