Who Is The Owner Of The Lallantop: लंबे समय से लोगों में एक बड़ी कन्फ्यूजन थी कि पॉपुलर डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म The Lallantop के मालिक सौरभ द्विवेदी हैं (Saurabh Dwivedi The Lallantop)। चैनल का चेहरा होने और फाउंडिंग एडिटर होने के कारण यह गलतफहमी आम थी। लेकिन सच यह है कि सौरभ द्विवेदी कभी मालिक नहीं थे—वे इंडिया टुडे ग्रुप के एम्प्लॉई थे, जिन्होंने 2016 में इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया था। अब 5 जनवरी 2026 को सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद यह कन्फ्यूजन पूरी तरह साफ हो गई है। अब आइए, जानते हैं The Lallantop का असली मालिक कौन है?
The Lallantop का मालिक कौन है?
Who is the owner of The Lallantop: The Lallantop इंडिया टुडे ग्रुप का हिस्सा है। यह प्लेटफॉर्म 2016 में इंडिया टुडे ग्रुप के अंदर शुरू किया गया था, और इसका पूरा ओनरशिप इंडिया टुडे ग्रुप के पास है। सौरभ द्विवेदी फाउंडिंग एडिटर थे, यानी उन्होंने चैनल को कॉन्सेप्ट से रियलिटी बनाने में अहम भूमिका निभाई, लेकिन वे कभी मालिक नहीं थे। वे ग्रुप के एम्प्लॉई के रूप में काम कर रहे थे। अब उनके इस्तीफे के बाद एडिटोरियल लीडरशिप कुलदीप मिश्रा को और प्रोडक्शन राजत सैन को सौंपी गई है।
India Today Group का मालिक कौन है?
Who is the owner of India Today Group: India Today Group भारत का एक बड़ा मीडिया कांग्लोमरेट है, जिसकी शुरुआत 1975 में हुई थी। लोग अक्सर पूछते हैं कि इसका मालिक कौन है और इसमें कितने चैनल आते हैं। ग्रुप की मालिकी Living Media India Limited के पास है, जिसके फाउंडर और चेयरमैन अरुण पुरी (Arun Puri) हैं। 2017 में अरुण पुरी ने ग्रुप का कंट्रोल अपनी बेटी कल्लि पुरी (वाइस चेयरपर्सन और एक्जीक्यूटिव एडिटर-इन-चीफ) को सौंप दिया था। ग्रुप में कई मैगजीन्स, न्यूज चैनल्स, रेडियो स्टेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं।
India Today Group का मालिक
- मुख्य मालिक: अरुण पुरी (फाउंडर, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ)।
- वर्तमान में ऑपरेशनल कंट्रोल: कल्लि पुरी (अरुण पुरी की बेटी)।
- कंपनी: Living Media India Limited, जिसकी सब्सिडियरी TV Today Network लिस्टेड कंपनी है।
ग्रुप पूरी तरह फैमिली-ओन्ड है, जिसमें पुरी फैमिली की प्रमुख हिस्सेदारी है।
India Today Group के अंदर आने वाले प्रमुख चैनल
ग्रुप के पास मुख्य रूप से 4 टीवी न्यूज चैनल हैं:
- Aaj Tak
- Aaj Tak HD
- India Today
- Good News Today
इसके अलावा:
- रेडियो: Ishq 104.8 FM (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता में)।
- डिजिटल चैनल्स (YouTube और Tak ऐप पर 18+ नीश चैनल्स): Sports Tak, Crime Tak, News Tak, Bharat Tak, Astro Tak, Fit Tak, Food Tak, Tech Tak, Mobile Tak, Kids Tak, Life Tak, The Lallantop आदि।
ग्रुप में मैगजीन्स जैसे India Today, Business Today, Cosmopolitan, Harper’s Bazaar और Reader’s Digest के इंडियन एडिशन्स भी शामिल हैं। कुल मिलाकर, ग्रुप के पास 4 मुख्य टीवी चैनल्स, 1 रेडियो नेटवर्क और 18+ डिजिटल चैनल्स हैं।
सौरभ द्विवेदी का The Lallantop से इस्तीफा
Why Saurabh Dwivedi Resign From Lallantop: 5 जनवरी 2026 को सौरभ द्विवेदी ने इंडिया टुडे ग्रुप से 12 साल की पारी खत्म कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी: “शुक्रिया @TheLallantopमान, पहचान और ज्ञान के लिए। एक अल्पविराम के बाद नई यात्रा की तैयारी।” इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कल्ली पुरी ने भी उनके योगदान की तारीफ की और कहा कि सौरभ नई क्रिएटिव ऑपर्चुनिटीज़ तलाश रहे हैं। उनके जाने के बाद The Lallantop की कमान फाउंडिंग टीम के सदस्यों कुलदीप मिश्रा (एडिटोरियल) और राजत सैन (प्रोडक्शन) को सौंपी गई है।
सौरभ द्विवेदी का The Lallantop से इस्तीफा देने की वजह
Saurabh Dwivedi Lallantop Resign Reason: आधिकारिक तौर पर वजह है कि सौरभ द्विवेदी अपनी क्रिएटिव एनर्जी को इंडिया टुडे ग्रुप के बाहर नए प्लेटफॉर्म्स और मीडिया में लगाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वे कुछ समय ब्रेक लेकर नई शुरुआत करेंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ थ्योरीज़ हैं कि उनका आखिरी शो (जिसमें मध्य प्रदेश के दूषित पानी संकट और BCCI से जुड़े मुद्दों पर तीखी टिप्पणी थी) इसका कारण हो सकता है, लेकिन कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है। ग्रुप ने इसे सामान्य ट्रांजिशन बताया है।
सौरभ द्विवेदी का जीवन परिचय
Saurabh Dwivedi Biography: सौरभ द्विवेदी का जन्म 22 अप्रैल 1983 को जालौन जिले के चमारी गांव में हुआ था में हुआ। उन्होंने जेएनयू से हिंदी लिटरेचर में एमए और एमफिल किया, फिर IIMC से मास कम्युनिकेशन। करियर की शुरुआत नवभारत टाइम्स से हुई, फिर दैनिक भास्कर में न्यूज एडिटर बने। 2013 में इंडिया टुडे ग्रुप जॉइन किया और 2016 में The Lallantop लॉन्च किया, जो युवाओं के बीच बेहद पॉपुलर हुआ। वे The Lallantop Show, नेतानगरी और दुनियादारी जैसे शोज होस्ट करते थे। उनकी पत्नी गुंजन द्विवेदी हैं, और उनके दो बच्चे हैं। 41 साल की उम्र में इस्तीफा देकर वे नई शुरुआत की तैयारी कर रहे हैं।
