Site icon SHABD SANCHI

रीवा में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

Outsourced employees

Outsourced employees

Outsourced employees of the power company submitted a memorandum in Rewa: विंध्य आउटसोर्स कर्मचारी संगठन ने पांच सूत्री मांगों को लेकर बिजली विभाग के अधीक्षण यंत्री बीके शुक्ला के प्रतिनिधि सुदामा शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। जिसके जरिये आउटसोर्स कर्मचारियों के एरियर्स व त्यौहारों सहित छुट्टियों के पैसे का भुगतान कराये जाने की मांग की है। बताया गया है कि बिजली विभाग द्वारा पैसे दिए जाने के बाद भी ठेका कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसे लेकर कर्मचारियों में आक्रोश है।

संगठन ने यह भी मांग की है कि जिन 56 ग्रामीण मीटर रीडरों को कार्य में लापरवाही बताकर बाहर कर दिया गया है, उन्हें काम पर वापस रखा जाए। संघ ने कहा कि संभाग में कुछ अधिकारी तानाशाही पर उतारू हैं, बिना किसी कारण के आउटसोर्स कर्मचारी को बाहर कर देते हैं और इनकी जगह दूसरे की भर्ती कर लेते हैं। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा व प्रदेश सचिव सतीश चौबे ने कहा कि मांगों का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Exit mobile version