Outsourced employees launched special cleanliness campaign on Gandhi Jayanti: मध्य प्रदेश शासन के स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज गांधी जयंती के अवसर पर श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय रीवा में सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारियों ने विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी संघ के संजय गांधी समिति सदस्यों की अगुवाई में यह अभियान संभागायुक्त, मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता, गांधी स्मृति चिकित्सालय अधीक्षक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कर्मचारियों ने महाविद्यालय परिसर, गलियों और मोहल्लों की सफाई कर “स्वच्छ रहेगा प्रदेश तो स्वस्थ रहेगा प्रदेश” का संदेश दिया।अभियान का स्वरूप और भागीदारी17 सितंबर से सतत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान को गांधी जयंती पर और प्रभावी बनाने के लिए आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों आउटसोर्स कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने महाविद्यालय के संस्थान को साफ-सुथरा बनाने के साथ-साथ आसपास के इलाकों में जागरूकता फैलाई। बैनर, पोस्टर और नारों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया गया, जो स्वच्छ भारत मिशन 2025 के तहत राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे प्रयासों से जुड़ा है।
अभियान में प्रमुख रूप से शामिल रहे
- नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवाडे
- श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ. सुनील अग्रवाल
- गांधी स्मृति चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा
- हाइट्स/एजाइल प्रबंधक, रीवा
- ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी संघ रीवा अध्यक्ष श्री विपिन पांडेय
- संभागीय अध्यक्ष श्री शिवेंद्र पांडेय
- अन्य प्रमुख सदस्य: रवि कारण बंसल, विजय मालवीय, विवेक द्विवेदी, पीडब्ल्यूडी से रविकांत पांडेय, शेषमणि कुशवाहा, दिनेश हतगेन, सतेंद्र चमकेल, साहिल साकेत, कारण, राधा, रज्जू
स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का प्रयास
संघ अध्यक्ष विपिन पांडेय ने कहा, “आउटसोर्स कर्मचारी प्रदेश निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं। यह अभियान जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाने का प्रयास है। गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए हम सभी को स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”सकारात्मक संदेश और प्रभावयह अभियान न केवल सफाई तक सीमित रहा, बल्कि स्थानीय निवासियों को प्लास्टिक मुक्त अभियान, कचरा प्रबंधन और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित समापन समारोह में प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा, “कर्मचारियों की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाएगी। स्वच्छता ही सेवा का मंत्र अपनाकर हम एक स्वस्थ प्रदेश का निर्माण करेंगे।”स्वच्छता पखवाड़ा 2025, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर से शुरू हुआ, पूरे देश में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा दे रहा है। रीवा में यह अभियान आउटसोर्स कर्मचारियों की एकजुटता का प्रतीक बन गया, जो शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। उम्मीद है कि ऐसी पहलें भविष्य में भी जारी रहेंगी।