MP News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने वीडियो में कहा कि महाराणा सांगा को गद्दार कहने वाले इस सांसद का मुंह काला करें, उन्हें जूते मारें और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से 5 लाख रुपए का इनाम पाएं।
MP News in Hindi: समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन महाराणा द्वारा सांगा पर दिए गए विवादित बयान के बाद श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कड़ा आक्रोश जताया है। सेना के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा एक वीडियो जारी करते हुए सपा सांसद का मुंह काला करने और जूते मारने वाले को 5 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की गई है।
उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा को लेकर अभद्र टिप्पणी की। सांसद ने उन्हें ‘गद्दार’ कहा था। सांसद ने अपने बयान में कहा था कि इब्राहिम लोदी को पराजित के लिए महाराणा सांगा ही बाबर को भारत लेकर आए थे। इसलिए वे गद्दार थे। उनके इस बयान के बाद राजपूत समाज ने कड़ा आक्रोश जताया है।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह ने वीडियो में कहा कि महाराणा सांगा को गद्दार कहने वाले इस सांसद का मुंह काला करें, उन्हें जूते मारें और श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से 5 लाख रुपए का इनाम पाएं।
शिवप्रताप सिंह चौहान ने आगे कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन ने हमारे पूज्यनीय और आदर्श महाराणा सांगा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है, हम उनके बयान का कड़ा विरोध करते हैं। मैं अपने सभी राजपूत भाइयों, खासकर उत्तर प्रदेश के राजपूत भाइयों से अपील करता हूं कि ऐसे लोकसभा सदस्य का विरोध करें। जो भी इसका मुंह काला करेगा और इसे जूते मारेगा, तो उसे करणी सेना की तरफ से 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।
भारत में गद्दारों की कोई जगह नहीं
शिवप्रताप सिंह चौहान ने आगे कहा कि मैं ऐसे समाज के गद्दारों को बता देना चाहता हूं कि यह नया भारत है और यहां गद्दारों की कोई जगह नहीं है। ऐसे लोगों को देश के बाहर फेंक देना चाहिए। सपा सांसद के बयान को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा होता जा रहा है, वहीं करणी सेना के ऐलान के बाद प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।