OTT Performance Of Movies: ओटीटी की दुनिया में हर हफ्ते कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिलता है। लेकिन इस बार अमेज़न प्राइम वीडियो पर आई नई फिल्मों और वेब सीरीज ने लोगों को ध्यान खींच लिया।इनमें से कुछ तो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं और कुछ धराशाई हो गईं थीं तो चलिए जानते हैं कुछ चुनिंदा रिलीज़ का हाल। बॉक्स ऑफिस रिलीज़ और OTT रिलीज़ में दर्शकों के अलग अलग रिव्यू देखने को मिलते हैं। जरूरी नही की यदि कोई फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई तो OTT पर भी पिट जाएगी। कई फिल्में बॉक्सऑफिस पर पिटने के बाद OTT पर छप्पर फाड़ बिज़नेस करती हैं।
आइए जानते हैं क्या रहा OTT पर रिलीज इन फिल्मों का हाल
सिंघम अगेन: अजय देवगन की मच अवेटेड फिल्म सिंघम अगेन ने दीवाली के मौके पर सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी, लेकिन ओटीटी पर आते ही कहानी बिल्कुल उल्टी हो गई। प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने के बाद फिल्म को उम्मीद के मुताबिक व्यूअरशिप ही नहीं मिली। और तो और, रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िल्म की ओपनिंग व्यूअरशिप इतनी ख़राब थी कि फिल्म अचानक से प्लेटफॉर्म से गायब ही हो गई थी और एक दिन बाद वापस से प्लेटफॉर्म पर आई। OTT पर मिले ऐसे रिस्पॉन्स के बाद सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं, “सिंघम का द एंड हो गया क्या?”
बंदिश बैंडिट्स 2: बंदिश बैंडिट्स के दूसरे सीजन ने एक बार फिर से संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया। शास्त्रीय संगीत ,घराने और नए पुराने संगीत के मिलन के बीच पनपती प्रेम कहानी के बेजोड़ संगम को दर्शकों खूब सराह रहे हैं। पहले सीजन की तरह ही यह सीजन भी प्राइम वीडियो की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है।
कंगुवा: साउथ सुपरस्टार सूर्या, बॉबी देओल, और दिशा पटानी की यह पीरियड एक्शन फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुँह गिर गई थी, लेकिन प्राइम वीडियो पर आते ही ये फ़िल्म ट्रेंड कर रही है। लेकिन हां, यह फ़िल्म प्राइम पर हिंदी में स्ट्रीम नहीं हो रही है, जिससे नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को थोड़ी निराशा हो सकती है।
अग्नि: अगर आपको जबरदस्त एक्टिंग और कहानी में ट्विस्ट पसंद हैं, तो प्रतीक गांधी और दिव्येंदु शर्मा की अग्नि एक परफेक्ट चॉइस है। 6 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है और यह फिल्म अब तक प्राइम की टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल है और हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। फ़िल्म की नई कहानी और विषय ने लोगों का काफी ध्यान खींचा है।