Site icon SHABD SANCHI

OTT Release : लोका ,सैय्यारा ब्लॉकबस्टर फिल्में मचाएंगी OTT पर धमाल

OTT Release: सितंबर के इस महीने OTT पर कई बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज की तैयारी में है। लोका चेप्टर 1, सैयारा ,महावतार नरसिंम्हा जैसी मूवीस ने बॉक्स ऑफिस पर जम कर बवाल काटा है और अब यह मूवीस जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। और आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्मों की OTT रिलीज के बारे में बताने वाले हैं।

लोका चैप्टर वन

दुलकर सलमान द्वारा प्रोड्यूस और कल्याणी प्रियदर्शनी द्वारा अभिनीत इस फिल्म बॉक्स ऑफिस में तहलका मचाया हुआ है। इस फिल्म की थिएटर में डिमांड इतनी है कि इसको विभिन्न भाषाओं में डब करके रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में यह लग रहा था कि इस फिल्म की ओटीटी रिलीज काफी समय बाद होगी लेकिन जैसा की फिल्म रिलीज से पहले ही इसका ओटीटी करार हो चुका था, उससे यह उम्मीद है कि सितंबर के आखिरी हफ्ते में लोका नेटफ्लिक्स में दिखाई दे सकती है।

सैयारा

रातोंरात युवा दिलों की धड़कन बन चुकी यह फिल्म अपना थीएट्रिकल रन पूरा करने वाली है और उसके बाद यह ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अहान पांडे और अनीत को ड्रीम डेब्यू दिया है।
अहान पांडे की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारे रिकॉर्ड बना चुकी है और अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज के लिए तैयार है।इसकी रिलीज डेट अभी तक अनाउंस नहीं की गई है लेकिन इसे भी सितंबर महीने में ही रिलीज किया जाएगा।

OTT Release: Loka, Saiyyara blockbuster movies will rock OTT

महा अवतार नरसिम्हा

महा अवतार नरसिंह फिल्म इस साल की अंडरडॉग फिल्म बन चुकी है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने वॉर 2 और कुली को भी पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म का थीएट्रिकल रन पूरा हो चुका है और यह फिल्म भी सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते तक ओटीटी में दिखाई दे सकती है। अभी इस फिल्म की ओटीटी डील फाइनल नहीं हुई है, लेकिन जैसा कि उम्मीद है यह फिल्म एमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो सकती है।

कुली

लोकेश कनगराज और रजनीकांत की यह फिल्म वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर कोई बहुत बड़ा कारनामा नहीं कर पाई ,लेकिन तमिल बॉक्स ऑफिस पर इसमें हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म का रिकॉर्ड बना दिया था। इस फिल्म की रिलीज के चार हफ्ते पूरे ही होते ही इसे भी ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया जाएगा।
इस फिल्म के राइट्स अमेजॉन प्राइम ने खरीद लिए थे ,इसलिए यह फिल्म शायद 12 सितंबर से अमेजॉन प्राइम पर दिखाई देगी।

सू फ्रॉम सो


कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से एक हॉरर कॉमेडी सू फ्रॉम सो भी हॉटस्टार पर जल्द ही दिखाई देगी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बहुत धमाल नहीं मचा पाई थी लेकिन इसके रिव्यूज बहुत अच्छे थे। क्रिटिक्स ने इस बेस्ट हॉरर कॉमेडी मूवी ऑफ द ईयर घोषित किया हुआ है।

Exit mobile version