OTT Blockbuster Movie Release October 2025: त्योहारों से भरा हफ्ता खत्म हो चुका है, लेकिन OTT पर त्यौहार फिलहाल खत्म होने के मूड में नहीं है। जी हां दोस्तों एक के बाद एक बड़ी फिल्म और सीरीज OTT पर इस हफ्ते रिलीज के लिए तैयार है। बता दे इस हफ्ते विभिन्न प्लेटफार्म पर अलग-अलग ब्लॉकबस्टर फिल्में रिलीज होने वाली है।

OTT प्लेटफार्म पर ब्लॉकबस्टर मूवीज़ का धमाका
जहां एक ओर एक्शन थ्रिलर से भरपूर फिल्में रिलीज होगी तो वही हॉरर मसाला भी पेश किया जाएगा और आज के इस लेख में हम आपको इसी का संपूर्ण विवरण देने वाले हैं ताकि आपको पहले से ही पता हो सके कि आपको किस OTT पर क्या देखना है?
1- दे कॉल हिम OG: पवन कल्याण,इमरान हाशमी स्टारर यह फ़िल्म एक्शन को एक अलग रूप में दर्शकों के सामने रखती है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुजीत ने इससे पहले प्रभास को लेकर साहो फिल्म बनाई थी। उनके एक्शन की झलक इस फिल्म में साफ दिखाई देती है। पवन कल्याण को लार्जर दैन लाइफ किरदार में एक्शन करते हुए दिखाया गया है।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 22 अक्टूबर से देखी जा सकती है।
2- लोका चैप्टर 1 चंद्रा: कल्याणी प्रियदर्शनी की इस फिल्म में थिएटरिकल रिलीज से ज्यादा ओटीटी रिलीज में ड्रामा हुआ है। पहले यह बात कही जा रही थी कि लोका चैप्टर वन हिंदी को छोड़कर अन्य भाषाओं में जिओ हॉटस्टार पर दिवाली के दिन रिलीज कर दी जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और अब खबर आ रही है की फिल्म के मेकर्स ने ऐसी डील साइन की थी, जिसमें लोका चैप्टर वन सारी भाषाओं में एक साथ रिलीज होगी।इस डील के चलते जब तक फिल्म 8 हफ्ते थिएटर में पूरे नहीं कर लेगी तब तक ओटीटी में नहीं आएगी। फिलहाल उम्मीद यही लगाई जा रही है कि जिओ हॉटस्टार इस हफ्ते लोका चैप्टर वन रिलीज कर देगा।
और पढ़ें: पवित्रा पुनिया ने की बिजनेसमैन से सगाई, ब्रेक अप के बाद एजाज खान को बोला था नारसिस्ट
3- महाभारत AI वर्जन: इस सीरीज का जिओ हॉटस्टार जोर शोर से प्रचार कर रहा है। यह पूरी सीरीज ए आई की मदद से बनाई गई है।इसे जिओ हॉटस्टार के साथ-साथ स्टार चैनल पर भी दिखाया जाएगा।हालांकि इसे लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में दोहरी राय है। उन लोगों का कहना है कि वह ए आई की जगह मानवीय कंटेंट देखना पसंद करेंगे।
4- परमसुंदरी: जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फिल्म को भी दिवाली के दिन रिलीज होना था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से यह फिल्म और डिले हो गई। अब अमेजॉन प्राइम वीडियो पर यह 23 अक्टूबर से देखी जा सकती है।
5- वश विवश लेवल 2: गुजरात से आई फिल्म वश इतनी पॉपुलर हुई थी कि अजय देवगन ने उसका हिंदी रीमिक्स शैतान नाम से बनाया था। जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। अब इस वश का सीक्वल वश विवश 2 को नेटफ्लिक्स पर 22 अक्टूबर से गुजराती व हिंदी में देखा जा सकता है।
