Oscar Winners 2025 : हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर किसी को ऑस्कर अवार्ड का इंतजार रहता है। लंबे इंतजार के बाद 2 मार्च को लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 97वां एकेडमी अवॉर्ड्स (97th Academy Awards) का आयोजन हुआ। इस बार ऑस्कर अवार्ड में कई हॉलीवुड फिल्मों ने बाजी मार ली। हॉलीवुड फिल्मों के आगे बॉलीवुड की फिल्में भी फिकी नजर आई। एक फिल्म ने तो एक साथ पांच-पांच अवार्ड जीत लिए। इस फिल्म ने कमाई के आंकड़ों में भी सभी को हैरान कर दिया। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 40 मिलियन डॉलर की कमाई की।
हॉलीवुड मूवी Anora ने जीते 5 ऑस्कर अवार्ड
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड फिल्म ‘अनोरा’ ने अपना जलवा बिखेरा। हॉलीवुड फिल्म अनोरा ने 5 ऑस्कर अवार्ड जीते। फिल्म अनोरा ने पांच ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। इस साल ऑस्कर में इस फिल्म को बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म एडिटिंग और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए अवार्ड मिला है। सेन बेकर के निर्देशन में हॉलीवुड फिल्म अनोरा साल 2024 अक्टूबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस में खूब कमाई की। फिल्म अनोरा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 15 मिलियन डॉलर तो वैश्विक रूप से 40 मिलियन डॉलर की कमाई की थी।
इन 4 फिल्मों को भी मिला ऑस्कर अवार्ड
इस साल फिल्म अनोरा के अलावा इन चार फिल्मों को भी ऑस्कर अवार्ड मिला है। यह चारों भी हॉलीवुड मूवी हैं। इनमें द ब्रॉडलिस्ट फिल्म को दो ऑस्कर अवार्ड मिले हैं। जबकि बाकी तीन फिल्मों को एक-एक ऑस्कर अवार्ड मिला है।
द ब्रूटलिस्ट (The Brutalist) को मिले 2 ऑस्कर अवार्ड
ब्रैडी कॉर्बेट निर्देशित एड्रियन ब्रॉडी स्टारर फिल्म द ब्रूटलिस्ट को भी ऑस्कर अवार्ड मिला है। इस फिल्म को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। वर्ल्ड वाइड की बात करें तो उसे फिल्में 36 मिलियन डॉलर कमाए जबकि के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 36 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।
कॉन्क्लेव (Conclave) को मिले एक ऑस्कर अवार्ड
एडवर्ड बर्गर निर्देशित हॉलीवुड फिल्म कॉन्क्लेव को एक ऑस्कर अवार्ड मिला है। इस फिल्म को बेस्ट एडेप्टेड स्किनप्ले का ऑस्कर अवार्ड दिया गया है। यह फ़िल्म कार्डिनल लॉरेंस दुनिया पर आधारित एक मिस्ट्री थ्रिलर हॉलीवुड फिल्म है। जिसमें दुनिया की सबसे गुप्त और प्राचीन घटनाओं को दिखाया गया है। भारत में स्किन कॉन्क्लेव को पिछले महीने 7 फरवरी को रिलीज किया गया था। वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 101 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 32 मिलियन डॉलर की कमाई की।
ड्यून पार्ट 2 (Dune Part 2) को मिला एक अवॉर्ड
इस साल ऑस्कर-2025 में हॉलीवुड फिल्म जून पार्ट 2 को दो अवार्ड दिए गए हैं। इस फिल्म को बेस्ट विजुअल इफेक्ट और बेस्ट साउंड का अवार्ड दिया गया है। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 715 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 283 मिलियन डॉलर की कमाई की।
विकेड (Wicked) को मिले दो अवार्ड
जॉन एम चू निर्देशित फिल्म विकेड हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार है। एरियाना ग्रांडे और सिंथिया एरिवो स्टारर इस फिल्म को दो ऑस्कर अवार्ड मिले हैं। इस फिल्म को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए दो ऑस्कर दिए गए हैं। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 728 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 472 मिलियन डॉलर की कमाई की।
Also Read : Himani Narwal Murder Case : सूटकेस में मिला हिमानी का शव, मां बोली- कांग्रेस से कोई नहीं आया देखने, जांच हो…