Orry’s Comment on Mrunal Thakur’s Viral Statement : मृणाल का पुराना बयान, ऑरी का चटपटा वार और बिपाशा का दमदार जवाब

Orry’s Comment on Mrunal Thakur’s Viral Statement

Orry’s Comment on Mrunal Thakur’s Viral Statement: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में ड्रामा ,तकरार और सोशल मीडिया की चटपटी खबरें हर रोज नया मसाला लेकर दर्शकों के सामने आती है। इस बार इस कुश्ती में ग्लैमरस एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपना खाता खुलवाया है। बता दे हाल ही में सोशल मीडिया पर मृणाल ठाकुर का एक पुराना वीडियो (mrunal thakur’s old video) तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें मृणाल ठाकुर बिपाशा के (mrunal thakur on bipasha’s muscular look) मस्कुलर फिजिक को लेकर मजाक उड़ाती हुई दिखाई दे रही है। वीडियो में मृणाल किसी से कह रही हैं कि ‘मर्दो जैसी मसल वाली लड़की से शादी करनी है तो बिपाशा से कर लो’ और फिर कहती है कि ‘वह बिपाशा से काफी बेहतर है’। बस इस वीडियो के वायरल होते ही नेटीजन ने मृणाल की क्लास लगानी शुरू कर दी है।

Orry’s Comment on Mrunal Thakur’s Viral Statement
Orry’s Comment on Mrunal Thakur’s Viral Statement

Orry ने मृणाल ठाकुर को किया टारगेट

जी हां, इस वीडियो के वायरल होते ही नेटीजन मृणाल ठाकुर पर बॉडी शेमिंग करने का इल्जाम लगा रहे हैं। कुछ फैन्स कमेंट में बिपाशा को मृणाल ठाकुर से बेहतर बता रहे हैं, कुछ लोग मृणाल ठाकुर को एरोगेंट कह रहे हैं तो कुछ मृणाल ठाकुर को घमंडी बता रहे हैं। कुछ लोग बिपाशा के सपोर्ट में कमेंट कर रहे हैं कि अपने समय में बिपाशा से सेक्सी महिला कोई और नहीं थी। और अब इस पूरी बहस के बीच एंट्री हो गई है orry की। जी हां orry जिनका असली नाम ओरहन अवतरामानी है। इस पूरे कंट्रोवर्सी के बीच orry ने अपनी चटपटी टिप्पणी कर दी है उन्होंने मृणाल के इस पोस्ट पर कमेंट किया है कि यह ‘महिला आखिर क्या स्मोक करती है’?

और पढ़ें: करोड़ों की मालकिन सारा अली खान को पसंद है सादगी से रहना

Orry के इस कमेंट से सोशल मीडिया (who is orry) पर एक बार फिर से हलचल मच गई है। हालांकि बिपाशा बसु(bipasha basu’s reply to mrunal thakur video) ने इस पूरे मुद्दे पर अपनी समझदारी दिखाई है उन्होंने अपनी सिग्नेचर स्टाइल में न कोई गुस्सा किया है और ना ही कोई कमेंट, बल्कि महिलाओं को प्रेरित करते हुए संदेश दिया है कि ‘स्ट्रांग वूमेन लिफ्ट ईच अदर अप गेट दोज़ मसल्स ब्यूटीफुल लेडिज’ ‘Strong woman lift each other up get those muscles beautiful ladies’
और इसी बीच मृणाल ठाकुर ने भी बात को संभालते हुए किसी प्रकार का कोई विवादित बयान नहीं दिया है बल्कि इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से टालने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रही है और वह विवाद पर सीधे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही।

क्यों हो रहा है यह मुद्दा इतना हाईलाइट

बता दे यह मुद्दा उस मानसिकता को उजागर करता है जिसमें महिलाओं के शरीर को निचली भूमिका में रखा जाता है। यह टिप्पणी चाहे हंसी मजाक में की गई हो या किसी उद्देश्य से परंतु इस टिप्पणी को सोशल मीडिया पर बॉडी शेमिंग (bollywood body shaming) के रूप में देखा जा रहा है। वही इस पर बिपाशा की प्रतिक्रिया से एक प्रेरक और सकारात्मक संदेश भी प्राप्त हो रहा है। हालांकि ऐसे मामले अक्सर आए गए हो जाते हैं परंतु सोशल मीडिया का प्रभाव लोगों के जीवन पर जरूर पड़ता है।

कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर इन तीनों के अलग-अलग रिएक्शन का तड़का लग चुका है और बॉलीवुड में फिलहाल इसे ताजा मसाला स्टोरी के रूप में परोसा जा रहा हैम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *