Organizational discussion held in BJP meeting: रीवा. पार्टी कार्यालय अटल कुंज में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर बैठक हुई। बैठक में प्रमुख रूप से जिला प्रभारी शशांक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उन्होंने इस दौरान कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस 6 अप्रेल को हर बूथ स्तर पर कार्यकर्ता मनाएंगे। साथ ही डॉ. अंबेडकर जयंती 14 अप्रेल को बाबा साहब को याद करने की बात भी की गई।
बैठक जिला प्रभारी श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जो योजनायें लागू की उन्हें जनता तक प्रचार प्रसार के माध्यम से बतायें ताकी पात्र हितग्राहियों को लाभ हो सके। इस दौरान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश्वर सिंह, डॉ. अजय सिंह विधायक नरेन्द्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ नेतागण और पदाधिकारी मौजूद रहे।