इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के 21, 22, और 23 फरवरी को आयोजित होने पुष्टि की गई है. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इसका पोस्टर जारी करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी इसे धूमधाम से मनाया जाएगा।
रीवा शहर में प्रति वर्ष के जैसे इस बार भी इंटरनेशनल फिल्म एंड थिएटर फेस्टिवल कार्यक्रम आयोजित होगा। इसकी तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी हैं. इसका आयोजन में देश-विदेश से चयनित फिल्मों की निःशुल्क प्रदर्शन और प्रसिद्ध नाटकों का मंचन किया जाएगा।
आयोजन की पूरी जानकारी के साथ पोस्टर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. रंग उत्सव नाट्य समिति द्वारा आयोजित यह प्रतिष्ठित महोत्सव कला प्रेमियों को निरंतर नए अनुभव प्रदान कर रहा है.
इस आयोजन की जानकारी देते हुए चित्रांगन के आयोजकों ने बताया कि 21,22 और 23 फरवरी 2024 को इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव के आयोजन की पुष्टि हो गई है. कार्यक्रम में कई बड़े फ़िल्मी कलाकार भी शिरकत करेंगे। साथ ही इसमें स्थानीय व क्षेत्रीय लोक कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा।
यह आयोजन विंध्य क्षेत्र में सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत को बचाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी किया जा रहा है. इसमें अंतरराष्ट्रीय कलाकार भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 3 कार्यक्रम होंगे जिसमें 21 फरवरी को नाटक- पुराने चावल का मंचन होगा, 22 फरवरी को नाटक-हनुमान लीला का और 23 फरवरी बैंड-कबीर कैफे का मंचन होगा।
इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि युवाओं का उत्साह देखकर लगता है कि रीवा के युवा सही राह पर चल रहे हैं. चित्रांगन फिल्म एंड थिएटर फेस्टिवल के पिछले वर्षों का आयोजन भी देखा गया है. मध्य प्रदेश के सांस्कृतिक कैलेंडर में भी चित्रांगन को जगह मिली है. ये हमारे रीवा के लिए गर्व की बात है.