Site icon SHABD SANCHI

एमपी में अंगदान को बढ़ावा, राज्यपाल ने किया सम्मान

भोपाल। एमपी में अंगदान को सरकार बढ़ावा दे रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अंगदान करने वालों को राजकीय सम्मान दिए जाने की घोषणा किए है। तो वही प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ऑर्गन डोनेशन कार रैली को हरी झंडी दिखाकर राजभवन से रवाना किया। रैली का आयोजन जीएमसी एल्यूमनी एसोसिएशन और किरण फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था। राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन में अंगदाताओं के परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सांसद आलोक शर्मा मौजूद थे।

राज्यपाल ने किया सम्मान

राज्यपाल श्री पटेल ने राजभवन के गेट नंबर एक से वाहन रैली को रवाना किया। उन्होंने देहदानी डॉ. एसआर मोघे, देहदानी, नेत्रदानी मीरा गोहिया, नेत्रदानी गणेश कुमार पटेल, नेत्रदानी, देहदानी राम कृपाल सिंह, नेत्रदानी आशा देवी लोकवानी, नेत्रदानी चंद्र भूषण सिंह और नेत्रदानी, देहदानी राधेश्याम पटेल के परिजनों को सम्मानित किया।

Exit mobile version