Site icon SHABD SANCHI

ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बंम से उड़ाने की धमकी, हरकत में आया प्रशासन, बनाई जाती हैं बम-बारूद और मिसाइल

Entrance gate of Ordnance Factory Itarsi with Government of India and Ministry of Defence signage

इटारसी। मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के इटारसी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने की जानकारी लगते ही पूरा प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया। पुलिस अधिकारियों के साथ ही बंम निरोधक दस्ता, डॉग स्कॉड की टीम मौके पर पहुच कर सर्च की है, तो टेक्निकल टीमें ईमेल की जानकारी ले रही है। जानकारी के तहत यह धमकी भरा मेल सोमवार रात फैक्ट्री के आधिकारिक ईमेल पर दी गई।

तमिलनाडु से भेजा गया है मेल

जो जानकारी आ रही उसके तहत ऑर्डनेंस फैक्ट्री को यह मेल तमिलनाडु से आया है, जिसमें लिखा है- आपकी आयुध निर्माणी, अभिनेता रजनीकांत के आवास और संगीतकार इलैयाराजा के आवास पर (03) आरडीएक्स बम रखे गए हैं। फटने से पहले इन्हें खाली कर दें।

वीआईपी कार्य में बीडीएस दस्ता

ऑर्डनेंस फैक्ट्री को धमकी भरा मेल सामने आने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड को लेकर समस्या खड़ी हो गई, हांलाकि प्रशासन ने मैनेज करके आनन-फानन में छिंदवाड़ा से स्क्वॉड बुलाया। सूत्रों से जो जानकारी आ रही है उसके तहत नर्मदापुरम की एक टीम सीएम और जेपी नड्डा के बैतूल दौरे की सुरक्षा में गई है। दूसरी टीम ग्वालियर और तीसरी बुरहानपुर गई है। लोकल टीम उपलब्ध न होने के कारण समस्या हो गई, छिंदवाड़ा से बम स्क्वॉड की टीम पहुची तब कही जाकर लोगो ने राहत की सांस लिए।

बनाई जाती हैं बम-बारूद और मिसाइल

नर्मदापुरम जिले के इटारसी की ऑर्डनेंस फैक्ट्री में भारतीय सेना के लिए बम-बारूद और मिसाइल बनाई जाती हैं। ऐसे में धमकी भरा मेल को लेकर प्रशासन इसे गंभीरता से लिया। बताया जाता है कि इससे पहले 17 अप्रैल को भी फैक्ट्री को ऐसा ही एक धमकी भरा मेल मिला था। जांच के बाद वह फेक (फर्जी) निकला था। अब दोबारा मेल आने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है और कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहती। पथरोटा थाने में इसकी आधिकारिक शिकायत दर्ज कर ली गई है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version