Site icon SHABD SANCHI

गैंगरेप पीड़िता स्पेनिश महिला ने सुनाई अपनी आपबीती

DUMKA REPEKAND

DUMKA REPEKAND

महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो हम नहीं चाहेंगे कि किसी और के साथ हो. सात लोगों ने मेरा रेप किया। इस दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं.

Spanish Woman Rape: एक स्पेनिश कपल ने 5 साल पहले मोटरसाइकिल पर दुनिया घूमने का प्लान किया था. लगभग 36 देश और एक लाख सत्तर हजार किलोमीटर का सफर तय करने के बाद उनकी यात्रा में झारखंड के दुमका में एक चौंका देने वाला मोड़ आया. जानकारी के अनुसार महिला के साथ 7 लोगों ने गैंगरेप किया, जहां वो अपने पार्टनर के साथ रात के समय मेकशिफ्ट टेंट में रुकी हुई थी. यह घटना झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 300 किलोमीटर दूर दुमका में 1 मार्च को हुई थी.

जोड़ा बांग्लादेश से दो मोटरसाइकिल पर दुमका पहुंचे थे और यहां से बिहार फिर नेपाल जाने वाले थे. हालांकि 1 मार्च की रात ने दोनों की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी, जब कुछ लोगों ने उनपर हमला किया। साथ ही दरिंदों ने महिला के साथ रेप भी किया।

महिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो हम नहीं चाहेंगे कि किसी और के साथ हो. सात लोगों ने मेरा रेप किया। इस दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि महिला और उसके पार्टनर ने कुछ समय बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया से हटा दिया और कहा कि झारखंड पुलिस ने उन्हें कहा है कि वो जांच को डिस्टर्ब न करें। महिला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि पुलिस ने उसे अपनी पोस्ट को हटाने के लिए कहा है ताकि इन्वेस्टिगेशन पर असर न हो. मैं इसे बाद में पोस्ट करुंगी। महिला ने लिखा कि मेरा चेहरा ऐसा दिख रहा है लेकिन इसकी वजह से मुझे इतना दुःख नहीं है क्योंकि मुझे लगा था कि मैं मरने वाली हूं. भगवान का शुक्र है कि मैं जिंदा हूं.

आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. उन्होंने कहा कि एक एसआईटी का गठन किया गया है और सभी आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि 1 मार्च की रात लगभग 11 बजे हंसडीहा पुलिस गश्त दल को सड़क किनारे दो लोग मिले।

उन्होंने बताया कि गश्त दल ने यह भांप लिया कि उनके साथ कुछ हुआ है. चूंकि वे स्पेनिश भाषा बोल रहे थे तो पुलिस समझ नहीं पायी कि वे क्या कह रहे हैं. हालांकि पुलिसकर्मी उन्हें यह मानकर एक स्थानीय अस्पताल लेकर गए कि उन्हें कुछ इलाज की जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि स्पेनिश जोड़ा डॉक्टरों को यौन शोषण की घटना के बारे में बताया। पुलिस अधिकारी ने कहा 2 मार्च की देर रात करीब डेढ़ बजे घटना के बारे में सूचित किया गया. सूचना मिलने के बाद हमने तुरंत जांच शुरू कर दी. हमने पीड़िता से बात की. इसके बाद हमने कुछ लोगों को हिरासत में लिया। और पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. आरोपियों ने कुछ और नाम लिए. हमने एक दल गठित किया है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Exit mobile version