Orange alert for rain in these eight districts of MP: मध्यप्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही मौसम विभाग ने राज्य आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले 4-5 दिनों में प्रदेश से सभी जिलों में बारिश का दौर शुरू हो जायेगा। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि जून माह के अंतिम दिनों तक पूरा मध्य प्रदेश बारिश से सराबोर हो जाएगा। मौसम विभाग ने जुलाई माह में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कहा है कि एमपी के कुछ जिलों के लिए रेड अलर्ट भी जारी हो सकता है। बतादें कि ऑरेंज अलर्ट का मतलब यह है कि इन जिलों में भारी बारिश की पूरी संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 24 जून को मध्य प्रदेश के 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। जिसमें से धार, झाबुआ, बड़वानी, अलीराजपुर जिले शामिल हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुरना जिलों को भी ऑरेंज अलर्ट पर रखा है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य प्रदेश में अगले पांच दिनों मे सभी जिलों में बारिश होगी।
इसके अलावा मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों को येलो अलर्ट पर भी रखा है। बताया गया है कि इस साल पिछले साल की अपेक्षा 4 से 6 फीसदी अधिक बारिश होने का अनुमान है। दरअसल अभी तक मानसून तेज हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने से रुका हुआ था, लेकिन अब मानसून की दस्तक देने के बाद एमपी में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
इसे भी पढ़ें : मानसून की बारिश के बीच आसमान छूने लगे सब्जियों के भाव, 80 रुपये पहुंचा टमाटर, जानिए अन्य सब्जियों के दाम
मौसम विभाग जारी करता है चार प्रकार के अलर्ट
बतादें कि मौसम विभाग बारिश के दिनों में चार प्रकार के कलर कोड के जरिये अलर्ट जारी करता है। जिसमें से रेड अलर्ट में सबसे भारी बारिश की चेतावनी जारी की जाती है। इसके बाद आता है ऑरेंज अलर्ट जिसमें बारिश को लेकर सतर्क रहने को कहा जाता है। वहीं येलो अलर्ट में बारिश पर निगरानी रखने को कहा जाता है। जबकि ग्रीन अलर्ट का मतलब है कि बारिश को लेकर कोई चेतावनी नहीं है। या यूं कहें कि बारिश की कोई संभावना नहीं है।
Visit our youtube channel: shabd sanchi