Site icon SHABD SANCHI

विधानसभा में विपक्ष के तीखे तेवर, उप नेता हेमंत कटारे का बड़ा आरोप!

Madhya Pradesh Vidhansabha News

Madhya Pradesh Vidhansabha News | मध्य प्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए तीखे तेवर दिखाए। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति फर्जी तरीके से हुई है। साथ ही उन्होंने यह सवाल उठाया कि गोल्ड और कैश आखिर किसका है। भूपेंद्र सिंह का या गोविंद सिंह का?

सरकार पर लगाए आरोप

हेमंत कटारे ने सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भूपेंद्र सिंह ने खुद सबके सामने स्वीकार किया कि सौरभ शर्मा की नियुक्ति सही प्रक्रिया से नहीं हुई। विपक्ष का आरोप है कि इस मामले में कई गड़बड़ियां हैं और अभी और भी कई कागजात पेश किए जाएंगे।

सरकार इस मुद्दे पर चुप क्यों है? हम और दस्तावेज पेश करेंगे, जिससे सच्चाई जनता के सामने आएगी। कटारे ने कहा कि विपक्ष इस पूरे मामले को विधानसभा में गंभीरता से उठाएगा और बजट सत्र के दौरान सारगर्भित चर्चा करेगा।

Exit mobile version