लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बना विपक्षी अलायंस I.N.D.I.A अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव पर भी फोकस कर रहा है. लेकिन एमपी में कांग्रेस, AAP, सपा जैसी पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनाने के लिए जद्दोजहद कर रही हैं.
I.N.D.I.A Next Meeting Venue: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए बनाई गई विपक्षी अलायंस I.N.D.I.A अब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 पर भी फोकस कर रही है. खबर है कि मुंबई में तीसरी बैठक होने के बाद I.N.D.I.A की चौथी बैठक एमपी की राजधानी भोपाल में हो सकती है. कहा जा रहा है है कि I.N.D.I.A के दल भोपाल में संयुक्त रैली निकालने की भी तैयारी कर रहे हैं.
मुंबई में हुई मीटिंग के बाद अगली बैठक की जगह को लेकर विपक्षी अलायंस में चर्चा हुई थी. जिसमे दिल्ली को भी एक विल्कप माना गया था. चूंकि दो माह बाद एमपी में चुनाव होने हैं इसी लिए भोपाल में मीटिंग आयोजित करने को प्राइमरी लिस्ट में रखा गया है. हालांकि I.N.D.I.A की अगली मीटिंग किस दिन होगी यह फाइनल नहीं हुआ है. मगर इतना तय है कि अगली मीटिंग अक्टूबर में होगी।
I.N.D.I.A अलायंस सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए?
जो 28 दल 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए एक हुआ हैं वो विधानसभा चुनावों में एक नहीं है. एमपी में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है तो इधर आम आदमी पार्टी की भी तैयारी तेज है. बस फर्क इतना है कि इस बार कांग्रेस और AAP एक दूसरे के खिलाफ कोई बयान नहीं दे रहे हैं. ये वही पार्टियां हैं जो बीते दिनों गुजरात, यूपी, त्रिपुरा, उत्तराखंड, कर्नाटक में एक दूसरे को भ्रष्ट बता रही थीं.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
एमपी में संभवतः नवंबर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए बीजेपी के जन आशीर्वाद यात्रा निकालना शुरू कर दिया है तो उधर कोंग्रेसी भी मंदिरों में जाते दिखाई देने लगे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी बिजली-पानी फ्री देने के वादे करने लगी है. भले ही एमपी में I.N.D.I.A वाले अलग-अलग होकर अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं लेकिन एक बात तो तय है कि इससे बीजेपी को मुश्किल होने वाली है. अगर किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो AAP और कांग्रेस सहित सपा जैसी पार्टियां मिलकर सरकार बना सकती हैं.