Tata Car Discount August 2025: क्या आप भी अपनी फैमिली के लिए नयी कार लेने का सोच रहे हैं। तब तो टाटा मोटर्स की तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट से आप एक अच्छी कार खरीदने सकते हैं. टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को Tiago, Punch, Harrier, Safari और Tata Curvv जैसे मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रहें हैं. आइये जानते हैं आपको ये डिस्काउंट कैसे मिलेगा।
Tata Car Discount August 2025
Tata Punch Discount | टाटा पंच डिस्काउंट
अगर आप टाटा पंच मॉडल की कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको इस कार में सीएनजी वेरिएंट पर अगस्त में 85 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है
इतना ही नहीं इस मॉडल को खरीदने पर आपको 30 हजार रुपए का कैश डिस्काउंट भी मिलगा वहीं, इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी की ओर से 65 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Tata Cars पर भारी बचत का मौका, चुनिंदा मॉडलों पर 1.05 लाख तक का ऑफर
Tata Curvv Discount | टाटा कर्व डिस्काउंट
अगर आप टाटा की (टाटा कर्व मॉडल लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको कंपनी की तरफ से इस मॉडल पर भारी डिस्काउंट मिलेगा, कंपनी अगस्त में इस गाड़ी एक्सचेंज और स्क्रैप बोनस के रूप में 30 हजार रुपए बचाने का मौका दे रही है.
Tata Harrier /Safari Discount | टाटा हैरियर / सफारी डिस्काउंट
टाटा मोटर्स ने Harrier और Safari के पुराने वेरिएंट्स पर जबरदस्त ऑफर दिया है। Harrier के Smart और Fearless वेरिएंट पर ₹80,000 तक, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर ₹1.05 लाख तक की छूट मिलेगी, जिसमें ₹50,000 का कैश बेनिफिट शामिल है। वहीं Safari के पुराने वेरिएंट्स पर भी ₹1.05 लाख तक की बचत का मौका है।
यह भी पढ़ें: Insta Map, Reposting Reels और Map ने लाए तगड़े Features, फटाफट से चेक करें कैसे करें Use?
Tata Tiago Discount | टाटा टिआगो डिस्काउंट
अगर आप टाटा मोटर्स की पॉपुलर हैचबैक Tiago खरीदने का सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए खास है। कंपनी ने XE वेरिएंट को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर ₹55,000 तक की बंपर छूट का ऐलान किया है।
इस ऑफर में ₹10,000 का कैश डिस्काउंट और ₹15,000 तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बाकी राशि कंपनी के अन्य स्कीम्स और बेनिफिट्स के रूप में मिलेगी।
यह ऑफर सीमित समय के लिए है और स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य है, इसलिए जल्दी बुकिंग करने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है।