सतना, रीवा, सीधी समेत 15 जिले के युवाओं को सेना में भर्ती का मौका, 10 अप्रैल तक करें आवेदन

सतना। भर्ती कार्यालय मुख्यालय जबलपुर के द्वारा सेना में युवाओं को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिसके तहत सेना में नौकरी करने के लिए तैयारी कर रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। वे अपना ऑन लाइन आवेदन फार्म भरकर इस भर्ती में हिस्सेदारी कर सकते है। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई और आगामी 10 अप्रैल तक आवेदन फार्म भरे जा सकेगें।

15 जिलों के युवाओं को मौका

जिला प्रशासन से जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत मध्यप्रदेश के 15 जिलों में रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, कटनी, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मऊगंज, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, बालाघाट और मैहर से भारतीय सेना के लिए पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। जो शारीरिक चिकित्सा और शैक्षिक मानकों के निर्धारित मानदंडों को पूरा करते है।

सेना की बेवसाइट पर करे आवेदन

भर्ती कार्यालय जबलपुर द्वारा इस संबंध में बताया गया कि सेना भर्ती के लिए अधिसूचना 12 मार्च को जारी की गई। इच्छुक उम्मीदवार 10 अप्रैल 2025 तक भारतीय सेना की बेवसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण अग्निवीर और नियमित कैडर की सभी श्रेणियों जैसे धार्मिक, शिक्षक, नर्सिंग, सहायक नर्सिंग, सहायक पशु चिकित्सा, सिपाही फार्मा और हवलदार सर्वेयर आटोमेटेड कार्टाेग्राफर के लिए होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *