OPPO Reno 13 5G : OPPO ने जब से अनाउंस किया है कि वह भारत में अपनी नई ‘रेनो 13’ सीरीज को लाने वाली है तब से ही मोबाइल यूजर्स इनका इंतजार कर रहे हैं। वहीं आज कंपनी ने अपने फैंस को तोहफा देते हुए सीरीज लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro 9 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होंगे।
कब लॉन्च होगी ओप्पो की रेनो 13 सीरीज? OPPO Reno 13 Series India Launch date
ओपो रेनो 13 सीरीज भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होगी। कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि OPPO Reno 13 और Reno 13 Pro 9 जनवरी को भारतीय बाजार में पेश हो जाएंगे और इनकी कीमत तथा सेल डेट से पर्दा उठा दिया जाएगा। कंपनी वेबसाइट पर दोनों स्मार्टफोंस का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है जहां फोन डिटेल्स देखी जा सकती है।
जाने क्या होंगे इस फोन के फीचर्स? OPPO Reno 13 5g specifications
1 : 6.59″ 1.5K UHD AMOLED Screen
2 : MediaTek Dimensity 8350
3 : 16GB RAM + 1TB Storage
4 : 50MP Back Camera
5 : 50MP Front Camera
6 : 5,600mAh Battery
7 : 80W Super Flash Charge
क्या होगा इस फोन का प्राइस? OPPO Reno 13 5g Price
रेनो 13 5जी फोन चीन में 12GB RAM और 16GB RAM के साथ कुल 5 वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन की कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 31,400 रुपये से शुरू होगा 44,190 रुपये तक जाती है।
जाने कैसी होगी फोन की डिस्प्ले? OPPO Reno 13 5g Display
ओपो रेनो 13 5जी फोन में 2760 x 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की 1.5के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली स्क्रीन है जो ऐमोलेड पैनल पर बनी है। इस डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 1200nits ब्राइटनेस और 3840Hz PWM डिमिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कैसी होगी इस फोन की परफॉर्मेंस? OPPO Reno 13 5G Performance
OPPO Reno 13 5G फोन एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च हुआ है जो ColorOS 15.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 8350 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड वाले Arm Cortex-A715 और Cortex-A510 कोर शामिल हैं। इस मोबाइल चिपसेट में MediaTek NPU 780 AI भी मौजूद है।
जाने क्या है कैमरे की खासियत? OPPO Reno 13 5G Camera
फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल Sony OIS मेन सेंसर मौजूद है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कैसा होगा इस फोन का बैटरी बैकअप? OPPO Reno 13 5G Battery
अब बात करें इसकी बैटरी बैकअप की तो आपको बता दें कि Oppo Reno 13 5g फोन 5,600mah की बैटरी सपोर्ट है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस ओपो मोबाइल में 80वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
Read Also : China Virus HMPV : चीन में आया नया वायरस, भारत को याद आया कोरोना