Oppo F29 Pro Review/ Oppo F29 Pro Specifications/ Oppo F29 Pro Features/ Oppo F29 ProPrice: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी OPPO ने नई स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च की है जिस्म नाम है Oppo F29 Series. इस सीरीज का सबसे टॉप एन्ड स्मार्टफोन Oppo F29 Pro है. जिसे आप Best Mid Range Smartphone March 2025 कह सकते हैं.
Oppo F29 Pro Specifications In Hindi
- Oppo F29 Pro Display: 6.7 इंच का AMOLD डिस्प्ले, 120Hz का रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस, 2412X1080 रिसोल्यूशन
- Oppo F29 Pro Processor: Mediatek Dimensity 7300 Energy
- Oppo F29 Pro OS: Color OS 15
- Oppo F29 Pro Storage: 8/128, 8/256, 12/256 GB
- Oppo F29 Pro Battery: 6000mAh
- Oppo F29 Pro Charger: 80W
- Is Oppo F29 Pro Waterproof: हां कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में भी स्मार्टफोन 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है।
Oppo F29 Pro Features
फोन में आपको दो कलर ऑप्शन मिलते हैं पहला है मार्बल वाइट और दूसरा ग्रेनाइट ब्लू, ओप्पो के इस सीरीज को IP69 रेटिंग मिली है कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में भी स्मार्टफोन 30 मिनट तक सुरक्षित रह सकता है. मजबूती के लिए ओप्पो F29 सीरीज के फोन में 360 डिग्री आर्मर बॉडी दी गई है।
Oppo F29 Pro Camera Features
Oppo F29 Pro Main Camera : 50MP+2MP
Oppo F29 Pro Selfie Camera: 16MP
Oppo F29 Pro Price
इस फोन के बेस वेरिएंट की शुरुआत 27,999 रुपए से शुरू होती है और टॉप 31,999 में मिलता है.