Oppo F29 5G Series Launch Date In India | इस दिन लॉन्च होंगे Oppo F29 5G Series के जबरदस्त स्मार्टफोन्स

Oppo F29 5G Series Launch Date In India, Price, Features And Specifications In Hindi

Oppo F29 5G Series Launch Date In India, Price, Features And Specifications In Hindi | अगर आप भी नया स्मार्ट फ़ोन लेने के लिए प्लान कर रहें है तो आपके लिए गुड न्यूज़ सामने आ रही हैं।

आपको बता दें की Oppo F29 5G Series भारत में 20 मार्च को लॉन्च की जायेगी। इसमें दो मॉडल शामिल किये गए हैं।

जिनमे Standard Oppo F29 5G और Oppo F29 Pro 5G है। यह स्मार्ट फ़ोन 20 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किये जायेंगे।

MP Weather March-April: मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ेगी गर्मी?

Oppo F29 5G Series | बेहतरीन कलर ऑप्शन के आएगा साथ

Oppo F29 5G Series कई शानदार कलर ऑप्शन के साथ आएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टैण्डर्ड Oppo F29 5G, Glacier Blue और Solid Purple कलर्स के साथ आएगा तो वहीं प्रीमियम Oppo F29 Pro 5G ग्रेनाइट ब्लैक और मार्बल वाइट शेड्स के साथ लॉन्च किया जायेगा।

Oppo F29 5G Series | बेहद मजबूत रहेंगे इस सीरीज के स्मार्टफोन

प्राप्त जानकारी के अनुसार Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 360-degree Armour Body दी गई है। जिसे Military-Grade MIL-STD-810H-2022 सर्टिफिकेशन में भी दिया जा चुका है।

यह प्रमाणन सुनिश्चित करता है कि Oppo F29 5G Series के स्मार्ट फ़ोन्स विपरीत परिस्थितियों एवं झटकों का सामना कर सकते हैं।

Jio और Airtel दोनों की SpaceX Starlink से डील! ये कैसे हुआ?

इसी के साथ ही इस सीरीज के स्मार्टफोन वाटर रेसिस्टेंट एवं डस्ट रेसिस्टेंट फीचर्स के साथ आएंगे। सबसे ख़ास बात है की इस स्मार्टफोन में अंडरवाटर फोटोग्राफी जैसे स्पेक्स भी दिए गए हैं।

Oppo F29 Pro 5G में जबरदस्त 6,000mAh battery दी गई है। जो 80W SuperVOOC charging फीचर्स के साथ आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *