Operation Valentine: वरुण की ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ का ट्रेलर रिलीज़! कहानी पुलवामा अटैक पर आधारित

Operation Valentine Trailer in Hindi : पेट्रियोटिक फिल्म का इंतज़ार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, साउथ एक्टर वरुण तेज (Varun Tej) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की अपकमिंग फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ (Operation Valentine) का ट्रेलर 20 फरवरी, 2024 को रिलीज (Operation Valentine Trailer Release) हो गया है। बता दें कि इस अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर को सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ फिल्म की कहानी 2019 में हुए पुलवामा अटैक और उसके बाद हुई एयरस्ट्राइक पर आधारित है.

कैसा है ऑपरेशन वैलेंटाइन का ट्रेलर?

Operation Valentine Trailer Review: फिल्म ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के 2 मिनट 46 सेकंड के ट्रेलर की स्टार्टिंग में अर्जुन देव उर्फ वरुण तेज दिखाई देते हैं. जिसमें वह एक बुरा सपना देख जग जाते हैं. इसके बाद अर्जुन देव की एयरफोर्स वाली लाइफ के सीन्स चलने लगते हैं, जहां वे पायलट होते हैं. ट्रेलर में मानुषी छिल्लर भी नज़र आती हैं, जो फिल्म में एक रडार कंट्रोलर का रोल कर रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में एरियल एक्शन भी देखने को मिलता है.

‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ रिलीज़ डेट

Kab Release Hogi Operation Valentine: शक्ति प्रताप सिंह हाड़ा के डायरेक्शन में बनी ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ फिल्म में वरुण तेज का किरदार कैप्टन अभिनंदन वर्धमान से प्रेरित है. बता दें कि कैप्टन अभिनंदन, पुलवामा अटैक के बाद हुई एयरस्ट्राइक का एक हिस्सा थे। जिन्होंने एक पाकिस्तानी F-16 विमान को एयरस्ट्राइक में मार गिराया था.

Also Read: https://shabdsanchi.com/arjun-kapoor-in-singham-again/

फिल्म के लिए एक्ससाइटेड हैं मानुषी छिल्लर

फिल्म के ट्रेलर के लिए ख़ुशी जाहिर करते हुए मानुषी छिल्लर ने कहा कि-

“जैसे ही मैंने ट्रेलर देखा, मेरा दिल आभार से भर गया। मैं तहे दिल से अपने डायरेक्टर, को-एक्टर और क्रू का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। ये मेरी एक्टिंग जर्नी का बेहद अहम पड़ाव है। ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ के साथ, मैं तेलुगु सिनेमा के दर्शकों के साथ दिल से जुड़ाव बनाने के लिए काफी एक्साइटिड हूं।”

फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ वरुण तेज को हुआ गर्व

वरुण से जब फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में बात निकली तो उन्होंने कहा उन्हें स्क्रिप्ट पढ़कर काफी गर्व हुआ. उन्होंने बताया कि- “ये फिल्म ‘पुलवामा अटैक’ के इंसिडेंट पर आधारित है। हालांकि मुझे पहले से इस घटना के बारे में पता जरूर था, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़कर और भी बारीकियों का पता चला। फिल्म की कहानी में एयरफोर्स पायलट की जिंदगी के पहलुओं को भी दिखाया गया है।

जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे काफी इंस्पिरेशन मिला। वो लोग कितने सेल्फलेस होते हैं। जैसे अगर मैं अपनी बात करूं, मैं खुद के, अपनी फैमिली के, अपने परिवार के बारे में सोचता हूं। लेकिन वहीं एक सोल्जर पूरे देश को अपनी फैमिली मानते हैं। वो खुद के लिए नहीं बल्कि लोगों के लिए जीते हैं। इसलिए वे बॉर्डर पर हमारी रक्षा करने के लिए तैनात रहते हैं, और समय आने पर लड़ते भी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *