Site icon SHABD SANCHI

ऑपरेशन सिंदूर: शशि थरूर ने की मोदी सरकार की तारीफ, पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Operation Sindoor: Shashi Tharoor praises Modi government: पाकिस्तान में भारत के ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) ने तहलका मचा दिया है। इस सैन्य कार्रवाई ने न केवल आतंकी ठिकानों (terrorist camps) को नष्ट किया, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की मजबूत स्थिति को भी रेखांकित किया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस ऑपरेशन के लिए मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की प्रेस ब्रीफिंग (press briefing) ने पाकिस्तान और विश्व समुदाय को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति (zero tolerance policy) पर अडिग है।

पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात

पाकिस्तान में इस समय हालात बेहद गंभीर हैं। भारत के ड्रोन और मिसाइल हमलों (drone and missile strikes) के बाद कई शहरों में ब्लैकआउट (blackout) लागू किया गया है। लाहौर, रावलपिंडी, और कराची जैसे शहरों में नागरिकों में दहशत का माहौल है। पाकिस्तानी सेना हाई अलर्ट (high alert) पर है और उसने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। स्थानीय लोग सुरक्षित ठिकानों की तलाश में अपने घर छोड़ रहे हैं, और कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं (internet services) बंद कर दी गई हैं।

जान-माल का नुकसान

भारत के हमलों से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। अनुमान के मुताबिक, इन हमलों में कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए (terrorists killed), जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई शीर्ष कमांडर शामिल हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान के तीन प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम (air defense systems) नष्ट हो गए, जिससे उसकी सैन्य क्षमता को गहरा झटका लगा। रावलपिंडी और लाहौर में हुए विस्फोटों (explosions) ने कई इमारतों और वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

हमले के लक्षित इलाके और हताहत

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan-occupied Kashmir) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय), मुरिदके (लश्कर-ए-तैयबा का आधार), मुझफ्फराबाद, गुलपुर, भिंबर, चक अमरु, बाघ, कोटली, और सियालकोट शामिल हैं। भारतीय सेना ने दावा किया कि ये हमले सटीक (precise) थे और केवल आतंकी ढांचे (terrorist infrastructure) को नुकसान पहुंचाया गया। हमलों में 26 नागरिकों की मौत (civilian casualties) की भी खबर है, जिसे पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ प्रचार के लिए इस्तेमाल करने की कोशिश की।

पाकिस्तान का ड्रोन गिराने का दावा

पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के 50 ड्रोनों में से 25 को मार गिराया (downed 25 drones)। हालांकि, इस दावे पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने कहा कि ऑपरेशन 50% से अधिक सफल रहा, और कई महत्वपूर्ण आतंकी ठिकाने पूरी तरह नष्ट हो गए। रावलपिंडी और लाहौर में हुए नुकसान से साफ है कि पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम (air defense system) इन हमलों को रोकने में नाकाम रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान का यह दावा अपनी जनता को भरोसा दिलाने और सैन्य कमजोरी छिपाने की कोशिश मात्र है।

Exit mobile version