ऑपरेशन सिंदूर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- ‘ऑपरेशन अभी जारी है’, सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने किया समर्थन

भारतीय सेना (Indian Army) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pakistan-Occupied Kashmir, PoK) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। इसके बाद गुरुवार को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग (Parliament Library Building) में एक सर्वदलीय बैठक (all-party meeting) बुलाई गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने बैठक में कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।” यह बैठक 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद दूसरी सर्वदलीय बैठक थी, जिसमें विपक्ष ने सरकार और सेना की कार्रवाई का समर्थन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस बैठक में शामिल नहीं थे।

ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना और वायुसेना (Indian Air Force) ने 7 मई की रात 1:44 बजे 25 मिनट के भीतर नौ आतंकी ठिकानों (terrorist hideouts) को नष्ट किया। इनमें लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का मुरीदके (Muridke) और जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) का बहावलपुर (Bahawalpur) का मुख्यालय शामिल था। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुरुष पर्यटक थे। ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ उन महिलाओं के सम्मान में रखा गया, जिन्होंने हमले में अपने पतियों को खोया और जिनका सिंदूर (vermilion) छिन गया।

सर्वदलीय बैठक में चर्चा

बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S Jaishankar), वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman), और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शामिल हुए। विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), तृणमूल कांग्रेस के संदीप बंद्योपाध्याय (Sandip Bandyopadhyay), और DMK के टीआर बालू (TR Baalu) मौजूद थे। अन्य विपक्षी नेताओं में समाजवादी पार्टी के राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav), AAP के संजय सिंह (Sanjay Singh), शिवसेना (UBT) के संजय राउत (Sanjay Raut), NCP (SP) की सुप्रिया सुले (Supriya Sule), BJD के सस्मित पात्रा (Sasmit Patra), CPI(M) के जॉन ब्रिटास (John Brittas), JDU के संजय झा (Sanjay Jha), LJP (रामविलास) के चिराग पासवान (Chirag Paswan), और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) शामिल थे।

राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) अभी भी जारी है। यह आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक कार्रवाई (decisive action) है।” गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अनुसार, अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल से सटे राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) के साथ बैठक की, जिसमें सीमा पर तनाव (border tensions) और सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।

विपक्ष की प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने कहा, “हमारी सेना पर गर्व है। ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम (bold step) है।” मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे “आतंक के खिलाफ एकजुटता” (united stand against terrorism) का प्रतीक बताया। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “पाकिस्तान के आतंकी ढांचे (terrorist infrastructure) को पूरी तरह नष्ट करना होगा। यह पहलगाम जैसे हमलों को रोकने के लिए जरूरी है।” बहुजन समाज पार्टी की मायावती (Mayawati) ने सेना की कार्रवाई को “शानदार” (glorious) करार दिया, जबकि समाजवादी पार्टी के अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने कहा कि सरकार को PoK पर कब्जा करने का आदेश देना चाहिए।

सरकार का बयान

अमित शाह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम में मासूम लोगों की हत्या का जवाब है। मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (zero tolerance) की नीति पर कायम है।” राजनाथ सिंह ने सेना की तारीफ करते हुए कहा, “यह ऑपरेशन सटीक और नियंत्रित (precise and restrained) था, जिसमें कोई नागरिक या पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना (civilian or military targets) प्रभावित नहीं हुआ।”

जनता की आवाज

पहलगाम हमले में अपने पति शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) को खोने वाली ऐशान्या (Ashanya) ने कहा, “यह हमारे सिंदूर का बदला है। हम अकेले नहीं हैं।” बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) और फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने सेना की कार्रवाई की सराहना की। हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुखु (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शिमला में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की और ऑपरेशन को “राष्ट्र गौरव” (national pride) बताया।

तनाव और भविष्य

ऑपरेशन सिंदूर को 2019 के बालाकोट हमले (Balakot airstrike) से भी बड़ा माना जा रहा है। पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई (retaliation) की धमकी दी है, जिसके बाद भारत ने सीमावर्ती राज्यों में सतर्कता (high alert) बढ़ा दी है। लाहौर में तीन धमाकों (explosions in Lahore) की खबरें और उड़ानों का अस्थायी निलंबन (flight operations halted) तनाव को दर्शाता है। सरकार ने पांच देशों—अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, और सऊदी अरब (USA, Russia, UK, France, Saudi Arabia)—को ऑपरेशन की जानकारी दी, यह बताते हुए कि यह आतंकवाद-विरोधी कार्रवाई (anti-terrorism operation) थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *