Site icon SHABD SANCHI

मैहर नवरात्रि मेला: कटनी साऊथ-सतना के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का संचालन

Indian Railways Pooja Special Trains News

Indian Railways Pooja Special Trains News

जबलपुर: रेल प्रशासन ने मैहर में नवरात्रि मेले के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए कटनी साऊथ-सतना-कटनी साऊथ के बीच 13-13 ट्रिप अनारक्षित मैहर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 24 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन संचालित होगी और मार्ग में पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड, अमदरा, घुनवारा, भदनपुर, मैहर, उंचेहरा और लगरगवां स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी और एसएलआरडी कोच उपलब्ध होंगे।

ट्रेन का विवरण निम्नलिखित है:

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे इस विशेष ट्रेन का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएं।

Exit mobile version