Operation of 1200 buses stopped in Rewa division: रीवा संभाग में अस्थाई परमिट पर चल रही 1200 से अधिक बसों के परमिट 31 दिसंबर को निरस्त कर दिए गए हैं जिसके बाद इन बसों का संचालन बंद हो गया है। अब केवल स्थाई परमिट पर ही बसों का संचालन होगा। इस फैसले से ना सिर्फ बस संचालकों को नुकसान हुआ बल्कि यात्रियों को भी परेशानी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट ने एक याचिका में निर्देश दिया था कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बसों को अस्थाई और स्थाई परमिट डिप्टी टीसी स्तर के अधिकारी ही जारी कर सकते हैं। वर्तमान में इस पद पर कोई अधिकारी नहीं है जिसके कारण अस्थाई परमिट जारी नहीं हो पाए। इसके पहले रीवा में 400 और सतना में 550 बसें अस्थाई परमिट पर चल रही थी, जिनका संचालन अब बंद हो गया है। इन बसों को स्थाई परमिट मिलने का इंतजार करना पड़ रहा है जिससे यात्रियों को भी असुविधा हो रही है। बतादें कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद बस एसोसिएशन ने डिप्टी सीएम से मिलकर रीवा में जल्द परिवहन उपायुक्त के रिक्त पद को भरने की मांग उठाई है, जिससे कि वाहनों को परमिट जारी हो सके बावजूद इसके अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।