रिजल्ट से पहले ही Operation Lotus? इस बार केजरीवाल बुरा फंसे

Operation Lotus In Delhi : भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों में एक बात सेम है, दोनों ही दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को झूठ बोलने की मशीन कहते है. केजरीवाल के हर दावे को झूठ बताया जाता है जैसा ही उनके हालिया दावे को बतया जा रहा लेकिन इस बार फर्क ये है कि उनके किए दावे पर जांच बैठ गई है जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

बीजेपी 15-15 करोड़ में खरीद रही AAP के MLA

दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दावा किया कि भाजपा (BJP) उनके विधायकों और कैंडिडेट्स को फोन पर 15-15 करोड़ के ऑफर दिए। केजरीवाल ने सुबह 11.30 बजे सभी 70 कैंडिडेट्स की मीटिंग ली थी। केजरीवाल को लगा कि उनका ये दावा परिणाम (Delhi Election Result) से पहले दिल्ली में एक सेंसेशन बन जाएगा, लेकिन केजरीवाल के आरोपों के बाद भाजपा ने दिल्ली के LG वीके सक्सेना (Delhi LG VK Saksena) को पत्र लिखकर आरोपों की जांच की मांग कर दी। इसके बाद LG ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को मामले की जांच के आदेश दिए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB की टीम केजरीवाल, सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh)और मुकेश अहलावत के घर जांच के लिए पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक केजरीवाल के घर में जांच की, लीगल नोटिस दिया और रवाना हो गई। केजरीवाल ने 6 फरवरी को 3 एजेंसियों का एग्जिट पोल आने के बाद यह आरोप लगाए।

जांच बैठी तो सहयोग नहीं

अब केजरीवाल एंड टीम अपने दावे को सच बताने में लगी हुई है लेकिन जांच में सहयोग नहीं कर रही. बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि अगर आम आदमी पार्टी के विधायक खरीदने के लिए उनके पास कॉल्स आए हैं तो उनका नंबर जांच टीम को देदें। लेकिन आम आदमी पार्टी ऐसा नहीं कर रही है.

6 फरवरी की रात केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गए हैं कि AAP छोड़ उनकी पार्टी में आ जाएं, मंत्री बना देंगे और हर एक को 15-15 करोड़ देंगे।

अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर फर्जी सर्वे कराए ही इसलिए हैं ताकि माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके। पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”

दिल्ली में परिवर्तन का अनुमान

दिल्ली इलेक्शन के एग्जिट पोल बताते हैं कि इस बार दिल्ली में सत्ता परिवर्तन होगा और भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएगी। 12 एग्जिट पोल्स ने भाजपा को बहुमत दिखाया है। वहीं 2 में कहा गया है कि AAP की सरकार आ सकती है। एक्सिस माई इंडिया पोल के मुताबिक, भाजपा दिल्ली की 70 सीटों में से 45 से 55 सीटें जीत सकती है।सीएनएक्स का अनुमान इससे भी ज्यादा है, जो भाजपा को 49 से 61 सीटें दे रहा है। सभी के ऐवरेज यानी पोल ऑफ पॉल्स में भाजपा को 41, AAP को 28 और कांग्रेस को 1 सीट मिलने का अनुमान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *