Site icon SHABD SANCHI

26/11 वाले बयान के बाद चिदंबरम ने अब Operation Blue Star को बताया गलती!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने 26/11 मुंबई हमले पर बदला न लेने वाले अपने पुराने बयान के बाद अब ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को भी “गलत तरीका” करार दिया है। हिमाचल प्रदेश के कसौली में खुषवंत सिंह लिटरेचर फेस्टिवल (Khushwant Singh Literature Festival) में एक किताब चर्चा के दौरान चिदंबरम ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi Decision) के 1984 के सैन्य अभियान को “भूल” बताया, जिसकी कीमत उन्होंने अपनी जान देकर चुकाई। यह बयान 1984 के सिख विरोधी दंगों (1984 Anti-Sikh Riots) और पंजाब संकट की संवेदनशीलता को फिर से उजागर करता है। चिदंबरम ने जोर दिया कि यह इंदिरा का अकेला फैसला नहीं था, बल्कि सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारियों का सामूहिक निर्णय था।

चिदंबरम का बयान: “ब्लू स्टार गलत तरीका था

कसौली में पत्रकार हरिंदर बावेजा की किताब ‘They Will Shoot You, Madam’ पर चर्चा के दौरान चिदंबरम ने कहा, “किसी सैन्य अधिकारी का अपमान किए बिना मैं कहना चाहता हूं कि स्वर्ण मंदिर को वापस पाने का वह गलत तरीका था। कुछ साल बाद हमने बिना सेना के उसे वापस पाने का सही तरीका दिखाया। ब्लू स्टार गलत तरीका था। मैं मानता हूं कि श्रीमती गांधी ने उस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।” (Chidambaram Quote Blue Star)। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन केवल इंदिरा गांधी का फैसला नहीं था, बल्कि सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और प्रशासनिक अधिकारियों की सलाह पर लिया गया सामूहिक निर्णय था। चिदंबरम ने पंजाब की वर्तमान समस्याओं पर भी बात की, कहा कि खालिस्तान की मांग लगभग समाप्त हो चुकी है, असली मुद्दा आर्थिक है, जहां पंजाब में अवैध प्रवासियों की संख्या सबसे ज्यादा है।

26/11 पर बोला था अमेरिकी दबाव से सैन्य कार्रवाई नहीं की

यह बयान चिदंबरम के 26/11 मुंबई हमले (26/11 Mumbai Attacks) पर पुराने खुलासे से जुड़ता है। मनमोहन सिंह सरकार में गृह मंत्री रहते चिदंबरम ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं मुंबई हमले का बदला लेना चाहता था, लेकिन अमेरिकी दबाव और विदेश मंत्रालय की सलाह से सैन्य कार्रवाई नहीं की।” (Chidambaram 26/11 Revenge Quote)। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करना चाहते थे, लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव आड़ा आ गया। यह बयान ऑपरेशन ब्लू स्टार की तरह सुरक्षा निर्णयों पर सवाल उठाता है, जहां राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय कारक फैसलों को प्रभावित करते हैं।

Exit mobile version