Operation Al Khandaq: पाकिस्तान में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा ट्रेन हाइजैक की घटना को अंजाम देने के बाद अब तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (TEHRIK-E TALIBAN PAKISTAN) ने अब पाकिस्तान सरकार और सेना को धमकी दी है. TTP ने जारी के बयान में कहा है कि पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army Cancer) कैंसर है जो देश को खा रही है. अब पाकिस्तानी सेना पर TTP हमला करेगा इसके लिए एक मिशन चलाया जाएगा जिसका नाम है ”ऑपरेशन अल खंदक” (Operation Al Khandaq).
TEHRIK-E TALIBAN PAKISTAN अब अपना Operation Al Khandaq शुरू कर पाकिस्तानी सेना, सुरक्षा एजेंसियों और उनके सहयोगियों पर हमला करेगा। इसके लिए सेना के ठिकानों, सुरक्षा बलों और सरकारी संस्थाओ को निशाना बनाया जाएगा। TTP का कहना है कि बीते 77 साल से देश को PAK Army बर्बाद कर रही है.
पाकिस्तानी सेना पर बड़े हमले की तैयारी
इस बात का खुलासा TTP ने खुद किया है कि वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जंग छेड़ने जा रहा है. TTP ने यह भी खुलासा किया है कि वह अपने लड़ाकों को आधुनिक हथियारों, गुरिल्ला युद्ध, स्नाइपर अटैक और आत्मघाती मिशन की ट्रेनिंग दे रहा है. TTP ने यह भी कहा है कि वह पाकिस्तानी सेना के शिविरों और ठिकानों को नष्ट करने के लिए लेजर वेपन्स का इस्तेमाल करेगा।
क्या है तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान
What Is TEHRIK-E TALIBAN PAKISTAN: तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान यानी TTP , पाकिस्तान का सबसे बड़ा और खतरनाक आतंकी संगठन है. जब US ने अफ़ग़ानिस्तान में हमला किया था तब कई तालिबानी आतंकी पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में छिप गए थे. इसके बाद 2007 में इस संगठन के लीडर बेतुल्लाह मेहसूद ने पाकिस्तान के अंदर पल रहे 13 आतंकी संगठनों को मिलाकर तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के गठन किया था. इस आतंकी संगठन में पाकिस्तानी सेना के विरोधियों की संख्या सबसे ज़्यादा थी. इस आतंकी संगठन का लक्ष्य मजहबी से ज्यादा राजनीतिक है, इनकी लड़ाई पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ है. खुद पाकिस्तानी सेना में कई सैनिक TTP से जुड़े हुए हैं जो वक़्त आने पर अपना असली चेहरा दिखाएंगे।
अबतक 83 हजार हत्याएं कर चुका TTP
पाकिस्तानी सरकार हमेशा यह दावा करती है कि TTP ने अबतक 83 हजार पाकिस्तानियों की हत्या की है. पाकिस्तानी सरकार 2007 में हुई बेनजीर भुट्टो की हत्या में TTP की ही भूमिका होने का आरोप लगाती है मगर TTP इससे इनकार करता है. TTP के आतंकियों ने ही मलाला यूसुफजई के सिर में गोली मारी थी, इस आतंकी संगठन ने ही 2014 में आर्मी स्कूल में हमला कर 131 बच्चों को मार डाला था.
TTP और BLA एक साथ ?
ऐसा माना जा रहा है कि BLA और TTP अब पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ एक हो गए हैं. दोनों का मकसद अलग है मगर दुश्मन एक ही है. Global Terrorism Index 2025 के अनुसार पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा आतंक प्रभावित देश है जबकि 2024 में यह चौथे नंबर पर था.