Openai Whistleblower Suchir Balaji Death | OpenAI का काला चिट्ठा खोलने वाले इंजीनियर Suchir Balaji की मौत

Openai Whistleblower Suchir Balaji Death

Openai Whistleblower Suchir Balaji Death News, Reason In Hindi : चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई के पूर्व शोधकर्ता और व्हिसलब्लोअर सुचिर बालाजी सैन फ्रांसिस्को स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय बालाजी ने आत्महत्या की है। 26 नवंबर को उनका शव बुकानन स्ट्रीट स्थित उनके फ्लैट में मिला। सैन फ्रांसिस्को पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है और ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है। उनके परिवार को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। बालाजी के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने नवंबर 2020 से अगस्त 2024 तक ओपनएआई के साथ काम किया।

Openai Whistleblower Suchir Balaji Death News In Hindi

ओपनएआई पर आरोप लगाए गए थे

बालाजी ही वो शख्स थे जिन्होंने न सिर्फ एआई में योगदान दिया बल्कि इस कंपनी में गलत तौर-तरीकों और कार्रवाइयों के खिलाफ भी जोरदार आवाज उठाई। दरअसल, सुचिर ने कहा कि ओपनएआई ने चैटजीपीटी बनाने के लिए पत्रकारों, लेखकों, प्रोग्रामर आदि की कॉपीराइट सामग्री का बिना अनुमति के इस्तेमाल किया है, जिसका सीधा असर कई कारोबारों और व्यवसायों पर पड़ेगा। माना जा रहा था कि ओपनएआई के खिलाफ चल रहे कानूनी मामलों में उनकी अहम भूमिका होगी।

ओपनएआई ने कॉपीराइट कानून तोड़ा: सुचिर बालाजी

अक्टूबर में सुचिर बालाजी ने आरोप लगाया था कि ओपनएआई कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रहा है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘अगर आप मेरी बात पर यकीन करते हैं, तो आपको कंपनी छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि चैटजीपीटी जैसी तकनीकें इंटरनेट को नुकसान पहुंचा रही हैं। इसके अलावा बालाजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओपनएआई में चार साल तक काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि फेयर यूज बहुत सारे जेनरेटिव एआई उत्पादों के लिए बहुत ही अविश्वसनीय बचाव की तरह लगता है।

सुचिर ने चैटजीपीटी पर लंबे समय तक काम किया

आपको बता दें, सुचिर बालाजी ने चैटजीपीटी पर डेढ़ साल तक काम किया। उन्होंने कहा था, ‘शुरू में मुझे कॉपीराइट, फेयर यूज आदि के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जेनरेटिव एआई कंपनियों के खिलाफ दायर किए गए तमाम मुकदमों को देखने के बाद मेरी जिज्ञासा बढ़ी। जब मैंने इस मुद्दे को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश की, तो मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि ओपनएआई का बिजनेस मॉडल अस्थिर है और इंटरनेट इकोसिस्टम के लिए बेहद हानिकारक है। आरोप सामने आने के बाद लेखकों, कंप्यूटर प्रोग्रामर और पत्रकारों ने ओपनएआई के खिलाफ एक के बाद एक कई मामले दर्ज कराए।

पुलिस ने उन्हें फ्लैट में मृत पाया | Openai Whistleblower Suchir Balaji Death News

सुचिर बालाजी अपने दोस्तों से बात नहीं कर रहे थे, जिसके बाद उनके दोस्त और सहकर्मी उनके बारे में चिंतित हो गए और उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। सैन फ्रांसिस्को पुलिस 26 नवंबर को दोपहर करीब 1 बजे बालाजी के लोअर हाइट स्थित आवास पर पहुंची। अधिकारियों को फ्लैट में सुचिर का शव मिला। पुलिस ने बताया कि अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को मृत पाया, जो आत्महत्या जैसा लग रहा था। शुरुआती जांच में किसी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *