Site icon SHABD SANCHI

Rewa News: चाकघाट के प्राइवेट कॉलेज में खुलेआम नकल, वायरल वीडियो ने खोली पोल

Open cheating

Open cheating

Open cheating in the private college of Chakghat in Rewa: रीवा जिले के चाकघाट स्थित टीडी कॉलेज में परीक्षा के दौरान खुलेआम नकल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध इस प्राइवेट कॉलेज में नकल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र-छात्राएं बिना किसी डर के किताबें खोलकर उत्तर कॉपी में लिखते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि परीक्षा के नाम पर महज मजाक हो रहा है।

इसे भी पढ़ें : बाइक से 1000 किलोमीटर का सफर तय कर प्रेमिका से मिलने आये नकली पुलिस अधिकारी को पुलिस ने दबोचा

वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं टेबल पर बैठकर किताबों से नकल करते दिख रहे हैं। नकल के लिए कोई चिट या छुपकर लिखने की जरूरत नहीं पड़ी, बल्कि पूरी किताबें उनके हाथों में थीं। इतना ही नहीं, जो छात्र नकल करने में कमजोर थे, उनके लिए अलग से सहायक विद्यार्थी तैनात किए गए थे। वीडियो में छात्र आपस में बातचीत कर नकल से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते भी दिखे।

आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने रुपये लेकर इस तरह की खुली छूट दी। मामला यूपी की सीमा से सटे चाकघाट के इस कॉलेज का है, जहां परीक्षा की गंभीरता को ताक पर रखकर नकल का खेल चल रहा था। वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोग कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अब तक विश्वविद्यालय या कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो रही है।

Exit mobile version