रीवा के ओपी दीक्षित भारत की ओर से मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खेलने जाएंगे फ्लोरिडा

Tennis player OP Dixit


Rewa’s OP Dixit will go to Florida to play Masters Tennis Tournament on behalf of India: मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खेलने भारत की ओर से रीवा के ओपी दीक्षित फ्लोरिडा जाएंगे। भारतीय टीम के चार सदस्यीय दल में उनका नाम शामिल है। बतादें कि भारत में उनकी दूसरी रैंकिंग है, जबकि विश्व में 110वें नंबर के खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले लगातार नौ आइटीएफ मास्टर टूर्नामेंट जीतने का रिकॉर्ड बनाया है।

बता दें उनमें 65 साल की उम्र में भी टेनिस खेलने का जज्बा उनपर बरकरार है। दरअसल पूरी दुनिया में मास्टर्स टेनिस एक बड़ी प्रतियोगिता मानी जाती है। जिसमें भाग लेना हर टेनिस खिलाड़ी का सपना होता है। बतादें कि फ्लोरिडा में यह प्रतियोगिता 11 से 16 मई तक खेली जाएगी। घोषित भारतीय टीम में दिल्ली के अजीत भारद्वाज, रीवा के ओपी दीक्षित, जयपुर से ललित शर्मा और राकेश कोहली मेरठ का नाम शामिल हैं। यह चारों 65 साल से ज्यादा की उम्र की आईटीएफ मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट खेलने भारत की ओर से पाम बीच गार्डन फ्लोरिडा जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक ओपी दीक्षित का जन्म 4 जुलाई 1959 को रीवा जिले के खजुआ ग्राम में हुआ था। उन्होंने 35 साल की उम्र में टेनिस का रैकेट थामा था और देखते ही देखते मास्टर टेनिस खेलने वाले खिलाडियों में शामिल हो गए। 1986 में आपका सिलेक्शन फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री सागर में हो गया, तब से वहीं पर पदस्थ रहे और वहीं से सेवानिवृत्त हो गए। भारत सरकार ने उनको पांच इंक्रीमेंट भी दिए, जो बड़ी बात थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *